हैदराबाद में शुक्रवार को बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी के निजामाबाद स्थित आवास पर कथित तौर पर टीआरएस समर्थकों ने हमला दिया. इस दौरान उन्होंने जमकर तोड़फोड़ भी की. घर की खिड़की और फर्नीचर में तोड़फोड़ की है. सांसद के खिलाफ नारेबाजी भी की. इतना ही नहीं उन्होंने सांसद के घर के सामने टीआरएस पार्टी के विरोध प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला भी फूंका. हमले के वक्त सांसद घर पर मौजूद नहीं थे.
जानकारी के मुताबिक सांसद के आवास पर इसलिए हमला बोला गया क्योंकि उन्होंने टीआरएस सांसद कल्वकुंतला कविता पर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के झूठा आरोप लगाया था. सांसद ने कहा था कि वह कांग्रेस में शामिल होना चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मिलने भी बुलाया था. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बीजेपी सांसद के घर पर हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि अगर आपको कोई शिकायत है तो पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकते हैं, लेकिन उन्होंने तो बहुत बुरी तरह हमला कर दिया.
अपने पिता पर हमला क्यों नहीं करवाया?
हमले के बाद अरविंद धर्मपुरी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोले- मैंने कहा कि उन्होंने (टीआरएस सांसद कल्वकुंतला कविता) कांग्रेस अध्यक्ष को फोन किया है. शायद वह अपने पिता से नाराज हैं क्योंकि उन्हें टीआरएस का नाम बीआरएस करने वाले कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया है. उनके पिता ने खुद कहा है कि बीजेपी नेता उनके संपर्क में हैं. वे कविता को बीजेपी में लाने की कोशिश कर रहे हैं. क्या उन्होंने अपने पिता पर हमला किया? अगर नहीं तो इसका मतलब है कि यह एक सच्ची खबर है.
मेरी मां पर हमला कराने की कैसे की हिम्मत?
बीजेपी सांसद ने कहा कि अगर वह मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हैं, तो उनका स्वागत है. मैं अगले लोकसभा चुनाव की अधिसूचना का इंतजार करूंगा. उन्होंने कहा कि मेरी 70 साल की मां, मेरे स्टाफ पर हमला करने, मेरे घर को नुकसान पहुंचाने की कैसे उनकी हिम्मत हुई? उन्हें ऐसा करने का किसने अधिकार दिया? यह केवल उनके अहंकार को दिखाता है. कल्वाकुंतला परिवार में बहुत अहंकार है. वे दूसरी जातियों को बहुत हीन दृष्टि से देखते हैं.
अरविंद मुंहफट हैं, इसलिए होता है हमला
टीआरएस बजीरेड्डी गोवर्धन ने अरविंद धर्मपुरी के आवास पर हमले पर कहा कि वह मुंहफट हैं, इसलिए लोग उन पर हमला करते हैं. उनकी भाषा ऐसी है कि आप उन्हें मारना चाहेंगे. वह सबको गाली देते हैं. सीएम और उनके परिवार को गाली देते हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप बम फेंकोगे तो युवा भी मरेंगे.