scorecardresearch
 

निकाय चुनावः बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- क्या हैदराबाद गली है, यह जनता का अपमान

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हैदराबाद में रोड शो के दौरान कहा कि आज मुझे हैदराबाद के निकाय चुनाव के लिए यहां आने का मौका मिला है. इतनी बड़ी संख्या में आप लोग यहां आए हैं, ये इस बात का स्पष्ट संदेश है कि यहां अब बीजेपी के आने की बारी आ गई है.

Advertisement
X
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज हैदराबाद में रोड शो किया (फाइल-पीटीआई)
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज हैदराबाद में रोड शो किया (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी पूरा जोर लगा रही
  • निकाय चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह भी प्रचार करेंगे
  • हैदराबाद चुनाव में आप कमल खिलाने के लिए आतुरः नड्डा

हैदराबाद नगर निगम का चुनाव इस समय जबर्दस्त चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने शीर्ष नेतृत्व के सहारे उतर रही है. चुनाव प्रचार के सिलसिले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को हैदराबाद के दौरे पर रहे. उन्होंने रोड शो करने के बाद स्थानीय बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा भी की. इस दौरान नड्डा ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला.

Advertisement

हैदराबाद में जेपी नड्डा ने बुद्धिजीवियों के साथ बैठक में कहा, 'मेरे यहां आने के पहले कहा गया कि गली के चुनाव के लिए एक राष्ट्रीय अध्यक्ष आ रहा है. क्या हैदराबाद गली है? ये हैदराबाद की जनता का अपमान है. 74 लाख वोटर, 5 लोकसभा सीट, 24 विधानसभा और करोड़ से अधिक जनसंख्या, और ये इन्हें गली दिखती है. ये कुछ भी कहें, हम इनके भ्रष्टाचार को नहास्नाभूत करने के लिए हर जगह जाएंगे.

उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी कहते थे कि मैं दिल्ली से 1 रुपये भेजता हूं तो 85 पैसे बीच में ही गायब हो जाते हैं. नरेंद्र मोदी ने जनधन खाते खोले, तब कांग्रेस ने मजाक बनाया. लॉकडाउन के समय 20 करोड़ महिलाओं को सीधे उनके जनधन बैंक खाते में 3 महीने तक 500-500 रुपये दिए गए हैं. मोदी सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण लोग आज बारंबार पीएम को शाबाशी दे रहे हैं. स्वच्छ भारत अभियान की घोषणा के समय पर कांग्रेस ने इस पर भी सवाल उठाए थे. आपको जानकर खुशी होगी कि इस अभियान के तहत करीब 11 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं.

Advertisement
हैदराबाद में रोड शो के दौरान जेपी नड्डा (फोटो-ट्विटर)

कोरोना संकट का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि कोरोना काल सहित हर मोर्चे पर नरेंद्र मोदी ने देश को लीड किया है. लेकिन यहां क्या है- घर से ही नहीं निकले. 5 साल हो गया है सचिवालय गए हुए और सचिवालय भी तोड़ दिया. लीडर उदाहरण से दिखता है. जो वास्तु से डर जाए, वो जनता का क्या भला करेगा.

इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हैदराबाद में रोड शो के दौरान कहा कि आज मुझे हैदराबाद के निकाय चुनाव के लिए यहां आने का मौका मिला है. इतनी बड़ी संख्या में आप लोग यहां आए हैं, ये इस बात का स्पष्ट संदेश है कि यहां अब बीजेपी के आने की बारी आ गई है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'स्पष्ट है कि आप ग्रेटर हैदराबाद के विकास के लिए निकाय चुनाव में कमल खिलाने के लिए आतुर हैं. आप भ्रष्टाचार को सिरे से नकार रहे हैं और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले विकासवाद को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. आपको कोटि-कोटि धन्यवाद.'

उन्होंने कहा कि हम सब लोग मिलकर इस चुनाव को पूरी शिद्दत के साथ लड़ेंगे और यहां कमल खिलाकर हैदराबाद को विकास की नई ऊंचाइयों में ले जाने का काम करेंगे, ये हम आपको विश्वास दिलाते हैं.

Advertisement

अमित शाह भी करेंगे प्रचार

बीजेपी इस बार ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिल कॉर्पोरेशन (GHMC) चुनाव में पूरा दमखम लगा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैदराबाद लोकल बॉडी चुनाव में प्रचार करने आएंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

गृह मंत्री अमित शाह के यहां 29 नवंबर को पहुंचने की संभावना है. अमित शाह भी सिकंदराबाद इलाके में रोड शो करेंगे. साध्वी निरंजन ज्योति भी बीजेपी के लिए प्रचार करने हैदराबाद पहुंचेंगी.

हैदराबाद नगर निगम का चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प हो गया है. 1 दिसंबर को 150 वार्ड के लिए करीब 10 हजार पोलिंग सेंटर पर वोटिंग कराई जाएगी. जबकि चुनाव के नतीजे 4 दिसंबर को घोषित होंगे.

Advertisement
Advertisement