scorecardresearch
 

हैदराबाद: इमारत में लगी भीषण आग, दम घुटने से सात वर्षीय बच्ची समेत 3 की मौत, पांच लोगों को बचाया गया

तेलंगाना के हैदराबाद (Hyderabad) में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक इमारत में आग लगने से सात वर्षीय बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई. आग इतनी तेजी से फैली कि इमारत में अफरा-तफरी मच गई. दमकल विभाग, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement
X
बिल्डिंग में आग लगने से 3 की मौत. (Representational image)
बिल्डिंग में आग लगने से 3 की मौत. (Representational image)

हैदराबाद के पुप्पलगुड़ा इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक इमारत में आग लगने से सात साल की बच्ची समेत तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड, पुलिस और स्थानीय निवासियों की मदद से पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिनमें से दो गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, यह घटना एक ग्राउंड-प्लस-टू मंजिला इमारत में हुई, जिसमें आठ लोग मौजूद थे. अधिकारियों का कहना है कि ग्राउंड फ्लोर पर स्थित किराना दुकान में रखे रेफ्रिजरेटर में शॉर्ट सर्किट हो गया था.

इसके बाद आग तेजी से फैलते हुए ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई, जिससे पूरी इमारत धुएं और लपटों से घिर गई. आग इतनी भयावह थी कि तीन गैस सिलेंडर भी फट गए, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीन लोगों की जान जा चुकी थी.

यह भी पढ़ें: सूरत: डायमंड कंपनी में भीषण आग, Video में देखें पहली मंजिल पर फंसी दो महिलाएं और बच्ची का कैसे हुआ रेस्क्यू

लोगों का कहना है कि जब आग लगी, तब इमारत में फंसे लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे. कुछ लोगों ने ऊपरी मंजिल से नीचे कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की. इस दौरान नीचे खड़े स्थानीय निवासियों ने उन्हें पकड़ने के लिए गद्दे बिछाए. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, मृतकों के शव एक कमरे में मिले हैं, जहां धुएं के बीच उनका दम घुट गया. दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर आग लगने के तुरंत बाद ही राहत कार्य शुरू नहीं होता, तो हताहतों की संख्या और बढ़ सकती थी. पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग का सही कारण क्या था.

Live TV

Advertisement
Advertisement