तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी (A Revanth Reddy) ने सूबे में पानी की कमी से निपटने के लिए अधिकारियों से बातचीत की और कई सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने को कहा है कि हैदराबाद को पानी की कमी का सामना न करना पड़े. उन्होंने शुक्रवार की रात हैदराबाद से संबंधित तमाम नागरिक मुद्दों पर अधिकारियों के साथ बैठक की और उनसे हैदराबाद के पास मल्लन्ना सागर, कोंडापोचम्मा और रंगनायक सागर जलाशयों से शहर में पीने के पानी की आपूर्ति की योजना तैयार करने के लिए कहा.
सीएम रेड्डी ने अधिकारियों से हैदराबाद के आउटर रिंग रोड (ORR) के बाहर तालाब बनाने का निर्देश दिया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अगले 50 सालों में पीने के पानी की जरूरतों के लिए योजना तैयार करने का निर्देश दिया.
तालाबों पर अधिकारियों से सवाल
सीएम रेड्डी ने एचएमडीए की वेबसाइट से तालाबों का डेटा हटाए जाने को लेकर भी अधिकारियों से सवाल पूछे और कहा कि 3500 तालाबों का डेटा ऑनलाइन होना चाहिए. रेड्डी ने अधिकारियों से कहा कि वे हैदराबाद में महंगी सरकारी जमीनों की उपलब्धता पर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करें.
जल्द शुरू होगा मोट्रो का काम
जारी की गई विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि नई मेट्रो रेल लाइनों की आधारशिला जल्द ही रखी जाएगी. सीएम ने अधिकारियों को न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वायर की तरह हैदराबाद में भी वीडियो डिस्प्ले बोर्ड लगाने का निर्देश दिया और कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) और हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HMDA) को भवन निर्माण अनुमति फाइलों को पारदर्शी तरीके से बनाए रखना चाहिए.
सीएम रेड्डी ने इस बात पर भी गौर किया कि इमारतों को 'ऑनलाइन प्रोसेस' के बिना छूट दी गई थी और कुछ बिल्डिंग्स की परमिशन फाइलें उपलब्ध नही हैं. उन्होंने अधिकारियों को उन भवन निर्माण अनुमतियों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जो ऑनलाइन प्रोसेस का हिस्सा नही हैं.सीएम ने कहा कि 15 दिनों में HMDA और GHMC के अंतर्गत आने वाले इलाकों में छापे मारे जाएंगे. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर किसी भी तरह की लापरवाही पाई गई, तो उन्हें सेवा से बाहर कर दिया जाएगा.