हैदराबाद नगर निगम चुनाव में एआईएमआईएम और बीजेपी के बीच सियासी जंग जारी है. अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य सरकारों में मुस्लिमों के प्रतिनिधित्व का मसला उठाया है. ओवैसी ने सवाल किया कि आखिर बीजेपी शासित चार राज्यों में कोई भी मुस्लिम मंत्री क्यों नहीं है?
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, '10 राज्य ऐसे हैं जहां 80% मुस्लिम रहते हैं. इनमें से 4 (सभी भाजपा शासित) में एक भी मुस्लिम मंत्री नहीं है. 2014 से पहले इन 10 राज्यों में मुस्लिम मंत्रियों की संख्या लगभग आधी थी. भारत की 14 फीसदी आबादी के सिर्फ 3.93% मंत्री ही राज्य सरकारों में है.'
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि अगर इस ओल्ड सिटी में पाकिस्तानी रहते हैं, तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह झूठ बोलते हैं. यह उनकी विफलता है, क्या वो सो रहे थे जब पाकिस्तानियों ने यहां प्रवेश किया. मैंने यह नहीं कहा, मुझे पता भी नहीं है. अगर आप जानते हैं, कल तक हमारे इस ओल्ड सिटी में रहने वाले 100 पाकिस्तानियों का नाम उजागर करें.
देखें: आजतक LIVE TV
आपको बता दें कि हैदराबाद नगर निगम का चुनाव इस बार खास होने जा रहा है क्योंकि चुनाव में बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. अमित शाह की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी फुल फोर्स के साथ चुनाव में उतर रही है, इस पर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि बीजेपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां पर लाना चाहिए.
बीजेपी के आक्रामक प्रचार को लेकर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस ओल्ड सिटी में चुनावी अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आना चाहिए. हैदराबाद ओवैसी का गढ़ माना जाता है और बीजेपी यहां से जीत हासिल करने को पूरा प्रयास कर रही है.