scorecardresearch
 

हैदराबाद एनकाउंटर: NHRC ने लिया स्वत: संज्ञान, जांच के लिए भेजी टीम

हैदराबाद एनकाउंटर मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मीडिया रिपोर्टों के आधार पर स्वत: संज्ञान लिया है. एनएचआरसी ने अपने महानिदेशक (जांच) से कहा है कि वह इस मामले की जांच के लिए तुरंत एक टीम भेजे. इस जांच टीम की अगुवाई एसएसपी करेंगे, जो तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना होंगे और जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.

Advertisement
X
एनकाउंटर के बाद मौके पर जुटी भीड़
एनकाउंटर के बाद मौके पर जुटी भीड़

Advertisement

  • एसएसपी के नेतृत्व में जाएगी टीम
  • आयोग ने रिपोर्ट जल्द सौंपने को कहा

हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर राजनीतिक गलियारों में हो रही बयानबाजी के बीच अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी संज्ञान ले लिया है. आयोग ने एनकाउंटर की जांच के लिए तुरंत एक टीम घटनास्थल का मुआयना करने के लिए भेजने को कहा है.

आयोग ने मीडिया रिपोर्टों के आधार पर स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं. एनएचआरसी ने अपने महानिदेशक (जांच) से कहा है कि वह इस मामले की जांच के लिए तुरंत एक टीम भेजें. इस जांच टीम की अगुवाई एसएसपी करेंगे, जो तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना होंगे.

आयोग ने जांच की रिपोर्ट भी जल्द से जल्द सौंपने को कहा है. गौरतलब है कि हैदराबाद में अस्पताल से घर लौटते समय डॉक्टर दिशा की स्कूटी पंक्चर हो गई थी. महिला डॉक्टर को मदद के बहाने कुछ लोगों ने अपनी दरिंदगी का शिकार बना लिया. उसके साथ दुष्कर्म किया और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी.

Advertisement

चौतरफा आलोचनाओं से घिरी हैदराबाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे दरिंदों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद भी पूरे देश में जल्द सजा की मांग को लेकर धरना- प्रदर्शन होते रहे. हैदराबाद में आम नागरिकों ने आरोपियों को जनता के हवाले करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था.

शुक्रवार की भोर में तड़के पुलिस ने चारो बदमाशों को मार गिराया. बदमाशों को उसी अंडरपास के समीप मारा गया, जहां डॉक्टर दिशा का जला शरीर पाया गया था. पुलिस की ओर से कहा गया कि सीन रीक्रिएट करने और पीड़िता के मोबाइल फोन आदि की बरामदगी के लिए आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया गया था.

इसी बीच आरोपी पुलिस के हथियार झपट कर भागे और फायरिंग भी की. सरेंडर करने को कहा गया, लेकिन अपराधियों के लगातार फायरिंग करने पर पुलिस ने भी फायरिंग की. इस फायरिंग में चारो मार गिराए गए.

Advertisement
Advertisement