scorecardresearch
 

Hyderabad Gang rape case: वारदात में यूज इनोवा कार बरामद, अब पीड़िता के बयान दर्ज करने की तैयारी में पुलिस

वारदात में शामिल अब तक पांच आरोपियों की पहचान की गई है. इनमें से सदुद्दीन मलिक और तेलंगाना वक्फ बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी के बेटे सहित तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पार्षद के बेटे को भी गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
इसी कार में नाबालिग से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था.
इसी कार में नाबालिग से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शनिवार को बरामद की गई है इनोवा कार
  • पुलिस ने FIR में आईपीसी की धारा 201 को भी जोड़ा

हैदराबाद में नाबालिग से गैंगरेप केस मामले में पुलिस को एक और सफलता मिली है. पुलिस ने वारदात में शामिल इनोवा कार को बरामद कर लिया है. कार को शहर के बाहरी इलाके मोइनाबाद में स्थित एक फॉर्महाउस से शनिवार को बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि फॉर्महाउस की मालिक एक महिला है जिसका राजनीतिक परिवार से संबंध है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बरामद इनोवा कार का यूज वक्फ बोर्ड के शीर्ष पदाधिकारी ने अपने आधिकारिक वाहन के रूप में किया था. उधर, इनोवा कार बरामद होने के बाद पुलिस को संदेह है कि सबूतों को मिटाने के लिए कार की साफ-सफाई की गई है. इसके चलते मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 201 (अपराध के सबूतों के गायब होने या झूठी जानकारी देने) भी जोड़ दिया है. 

रविवार को मर्सिडीज बेंज और इनोवा कार की जांच करने वाली टीम ने वारदात में शामिल कुछ और लोगों के बारे में महत्वपूर्ण सबूत (झुमके, जूते और बाल) जुटाए हैं जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. 

अब पीड़िता के 164 बयान दर्ज करने की तैयारी में जुटी पुलिस

उधर, अब जांचकर्ता पीड़िता के 164 बयान दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं और इसके आधार पर (यदि सामने आए) छठे आरोपी का नाम प्राथमिकी में जोड़ा जाएगा. बताया जा रहा है कि पीड़िता के 164 बयान मजिस्ट्रेट की मंजूरी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जा सकता है.

Advertisement

वारदात में शामिल हैं ये आरोपी, चार गिरफ्तार

1- उमर खान, फरार (राजनीतिक संबंधों वाले एक संपन्न परिवार से संबंधित)
2- सदुद्दीन मलिक

तीन नाबालिग भी शामिल...
1- नाबालिग... टीआरएस नेता का बेटा.
2- नाबालिग... जीएचएमसी पार्षद का बेटा
3- नाबालिग... संगारेड्डी के टीआरएस पार्षद का बेटा.

क्या है हैदराबाद गैंगरेप केस

हैदराबाद में एक नाबालिग के साथ कार में कथित गैंगरेप का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. पीड़िता के पिता की ओर से जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR में कहा गया है कि 28 मई को उनकी बड़ी बेटी एक पार्टी में गई थी. एम्नेशिया एंड इनसोम्निया पब, रोड नंबर 36, जुबली हिल्स में उनकी बेटी के दोस्त सूरज और हादी ने पार्टी का आयोजन किया था जिसमें उसे बुलाया गया था. पीड़िता के पिता ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे लाल रंग की मर्सिडीज कार में कुछ लोगों ने मेरी बेटी को पब से निकाला. 

इस दौरान एक इनोवा कार भी बाहर निकली. कार सवार लोगों ने मेरी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया. तब से मेरी बेटी सदमे में है. फिलहाल, वह पूरी घटना का खुलासा करने में असमर्थ है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement