हैदराबाद एनकाउंटर में साइबराबाद पुलिस ने कई खुलासे किए. साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वी सज्जनार ने कहा कि 27-28 नवंबर की रात को दिशा का गैंगरेप किया गया और फिर हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को जला दिया गया. हमने साइंटिफिक सबूत इकट्ठा किए और नारायणपेट से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद आरोपियों को रिमांड में लिया गया.
पुलिस कमिश्नर वी सज्जनार ने कहा कि 10 पुलिसकर्मी आज आरोपियों को क्राइम सीन रीक्रिएट करने लाए थे. इस दौरान दो आरोपियों ने पुलिस से दो हथियार छीन लिए. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर ही फायरिंग शुरू कर दी. इसके साथ ही पत्थर से भी हमला किया गया. जवाबी कार्रवाई में चार आरोपी मारे गए.
Cyberabad CP, VC Sajjanar: The police warned them and asked them to surrender but they continued to fire. Then we opened fire and they were killed in the encounter. During encounter, two police men have been injured and they have been shifted to the local hospital. https://t.co/CaVAXikdjo
— ANI (@ANI) December 6, 2019
क्यों घटना स्थल पर लाए गए आरोपी?
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुलिस कमिश्नर वी सज्जनार ने कहा कि 4 और 5 दिसंबर को हमने चारों आरोपियों से पूछताछ की थी. इस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मोबाइल, पॉवर बैंक और घड़ी के बारे में बताया था. इन चीजों को बरामद करने और क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए हम आरोपियों को घटनास्थल पर ले गए थे.
15 मिनट की मुठभेड़
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि चारों आरोपियों को हथकड़ी नहीं पहनाई गई थी. इस वजह से चारों आरोपियों ने पुलिस से पिस्टल छीन ली. इसके बाद वह भागने लगे. पहले हमने उन्हें चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने उलटे फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने फायरिंग की. सुबह 5.45 से 6 बजे के बीच यानी 15 मिनट की मुठभेड़ में चारों आरोपी मारे गए.
दो पुलिसकर्मी भी घायल
कमिश्नर का दावा है कि एनकाउंटर के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इसमें एक सब इंस्पेक्टर और एक कॉस्टेबल शामिल है. आरोपियों का महबूबनगर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. हमने डीएनए प्रोफाइल ले लिया. हमें लगता है कि इन चारों ने कर्नाटक और तेलंगाना में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था.
Cyberabad CP, VC Sajjanar: We suspect that the accused were also involved in many other cases in Karnataka, investigation is on. https://t.co/CaVAXikdjo
— ANI (@ANI) December 6, 2019
मानवाधिकार आयोग को देंगे जवाब
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नोटिस पर पुलिस कमिश्नर वी सज्जनार ने कहा कि हम सभी एजेंसियों को जवाब देने के लिए तैयार हैं.