scorecardresearch
 
Advertisement

Hyderabad Election: निकाय चुनाव के लिए मंगलवार को हुआ मतदान, कम रही वोटिंग

aajtak.in | हैदराबाद | 01 दिसंबर 2020, 11:04 PM IST

देश के हाई प्रोफाइल नगर निगम में शामिल हो चुके ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के लिए मतदान चल रहा है. बीजेपी देश के किसी नगर निगम का चुनाव शायद ही इतनी ताकत के साथ लड़ी हो, इधर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी इस चुनाव में पूरे दम खम के साथ उतरे. बीजेपी की ओर से अमित शाह, जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ ने इस चुनाव में एंट्री लेकर इसे हाई वोल्टेज का टक्कर बना दिया. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम बीजेपी और AIMIM के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.

GHMC के 150 वार्ड के लिए मतदान चल रहा है (फोटो- पीटीआई) GHMC के 150 वार्ड के लिए मतदान चल रहा है (फोटो- पीटीआई)

हाइलाइट्स

  • GHMC चुनाव के लिए मतदान जारी
  • AIMIM और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर
  • 150 वार्ड के लिए हो रहा है चुनाव
  • 4 दिसंबर को आएंगे मतदान के नतीजे
5:07 PM (4 वर्ष पहले)

4 बजे तक सिर्फ 29.76% मतदान

Posted by :- Varun Shailesh

हैदराबाद निकाय चुनाव के लिए शाम के समय भी वोटिंग जोर नहीं पकड़ पाई. शाम 4 बजे तक सिर्फ 29.76% वोटिंग हुई.

3:40 PM (4 वर्ष पहले)

3 बजे तक सिर्फ 25.34% मतदान

Posted by :- Varun Shailesh

हैदराबाद निकाय चुनाव के लिए 150 सीटों पर हो रहे मतदान के दौरान दोपहर बाद तीन बजे तक सिर्फ 25.34% वोटिंग दर्ज की गई
 

3:33 PM (4 वर्ष पहले)

3 बजे तक मात्र 25 फीसदी मतदान

Posted by :- Panna Lal

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में मतदान की रफ्तार बेहद सुस्त देखने को मिल रही है. 3 बजे तक मात्र 25 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया है.  

1:35 PM (4 वर्ष पहले)

69 बूथों पर चुनाव रद्द

Posted by :- Panna Lal

GHMC के चुनाव में बड़ी प्रशासनिक लापरवाही की खबर सामने आई है. यहां मलकापेट में 69 बूथों के बैलट पेपर से सीपीएम का चुनाव चिह्न ही गायब था. इसके बाद प्रशासन ने 69 बूथों पर चुनाव रद्द कर दिया है. इन बूथों पर 3 दिसंबर को फिर से चुनाव कराया जाएगा. GHMC चुनाव के नतीजे 4 दिसंबर को आएंगे. 

Advertisement
1:29 PM (4 वर्ष पहले)

1 बजे तक मात्र 18 फीसदी मतदान

Posted by :- Panna Lal

GHMC चुनाव में मतदान की रफ्तार बेहद धीमी है. एक बजे तक मात्र 18.2 फीसदी वोट डाले गए हैं. 

1:03 PM (4 वर्ष पहले)

TRS के मंत्री को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घेरा

Posted by :- Panna Lal

GHMC चुनाव के दौरान ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की सीमा में आए तेलंगाना के परिवहन मंत्री पी अजय कुमार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. इसके बाद पुलिस बुलाने की नौबत आ गई. बता दें कि चुनाव आयोग ने चुनाव क्षेत्र में बाहरी लोगों, विधायकों और सासंदों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है. 

बावजूद इसके कुकाटपल्ली क्षेत्र में अजय कुमार टहलते हुए पाए गए थे. उन्हें देखकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. बाद में पुलिस यहां पुलिस पहुंची और उन्हें सुरक्षित निकाला. 

11:27 AM (4 वर्ष पहले)

मतदान की सुस्त रफ्तार

Posted by :- Panna Lal

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव के लिए मतदान जारी है. हालांकि मतदान की रफ्तार सुस्त है. 11 बजे तक मात्र 8.90 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है.

10:44 AM (4 वर्ष पहले)

नागार्जुन और चिरंजीवी ने डाला वोट

Posted by :- Panna Lal

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में फिल्म स्टार नागार्जुन और चिरंजीवी ने जुबली हिल पोलिंग स्टेशन में वोट डाला है. 

9:31 AM (4 वर्ष पहले)

9 बजे तक 4.2 फीसदी मतदान

Posted by :- Panna Lal

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक 4.2 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. 

Advertisement
8:37 AM (4 वर्ष पहले)

पहले मतदान करें, तब शिकायत करें- जी किशन रेड्डी

Posted by :- Panna Lal

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने सभी लोगों से मतदान की अपील की है. उन्होंने कहा है कि घर में बैठे रहना, मतदान न करना और सरकार की आलोचना करने का कोई मतलब नहीं है. आप पहले वोट करिए तब सरकार पर सवाल उठाइए. जी किशन रेड्डी ने कहा कि सभी को अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए. 

तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय पर हुए हमले के मामले में उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि हमारे नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. 
 

8:34 AM (4 वर्ष पहले)

सोमवार रात तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष पर हमला

Posted by :- Panna Lal

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के लिए मतदान से पहले कल रात तेलंगाना बीजेपी चीफ बंदी संजय पर हमला हुआ है. आरोपी है कि एक राजनीतिक दल के समर्थकों ने उन पर हमला किया है. पुलिस के मुताबिक बंदी संजय रात को अपने समर्थकों के साथ नेकलेस रोड पर थे. तभी दूसरे पार्टी के समर्थक वहां आ पहुंचे उन्होंने आरोप लगाया कि बंदी संजय पैसा बांटने जा रहे हैं. इस दौरान पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस ने बंदी संजय को वहां से जाने को कहा. बंदी संजय तो वहां से चले गए, लेकिन इस दौरान वहां आई भीड़ ने उनके एक समर्थक की कार के शीशे को तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है. 

8:22 AM (4 वर्ष पहले)

TRS के मंत्री ने डाला वोट

Posted by :- Panna Lal

तेलंगाना के मंत्री और टीआरएस नेता केटी रामा राव भी अपना वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

8:17 AM (4 वर्ष पहले)

GHMC चुनाव पर एक नजर

Posted by :- Panna Lal

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव की 150 सीटों पर 1122 प्रत्याशी मैदान में हैं. हैदराबाद नगर निगम के 150 सीटों पर कुल 74,67,256 मतदाता हैं. इनमें 38,89,637 पुरुष और 35,76,941 महिला जबकि थर्ड जेंडर के 678 मतदाता हैं. नगर निगम की 150 सीटों के लिए 2927 मतदाता स्थल बनाए गए हैं, जहां पर 9101 वोटिंग बूथ हैं. पढ़ें पूरी खबर 

8:16 AM (4 वर्ष पहले)

अभिनेता चिरंजीवी पहुंचे वोट डालने

Posted by :- Panna Lal

GHMC के चुनाव में वोट डालने के लिए अभिनेता चिरंजीवी भी मतदान केंद्र पहुंचे हैं. मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 

Advertisement
7:57 AM (4 वर्ष पहले)

ओवैसी ने डाला वोट

Posted by :- Panna Lal

जीएचएमसी चुनाव के लिए मतदान जारी है, AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आज सुबह सुबह वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि वे हैदराबाद के लोगों से अपील करते हैं कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करें. ओवैसी ने कहा हैदराबाद की साझी  विरासत को जिंदा रखने के लिए आप घर से बाहर निकलें और मतदान करें.

7:46 AM (4 वर्ष पहले)

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने डाला वोट

Posted by :- Panna Lal

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने काचिगुडा में दीक्षा मॉडल स्कूल में वोट डालने पहुंचे. यहां पर कतार में खड़े होकर उन्होंने अपना वोट डाला. 

7:44 AM (4 वर्ष पहले)

GHMC चुनाव के लिए मतदान शुरू

Posted by :- Panna Lal

GHMC चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. मतदान के लिए सुरक्षा की व्यापक तैयारिया की गई है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव की 150 सीटों पर 1122 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Advertisement
Advertisement