scorecardresearch
 

हैदराबाद में बड़ा रेल हादसा टला, चारमीनार एक्सप्रेस के तीन कोच पटरी से उतरे, 5 यात्री घायल

हैदराबाद में एक बड़ा रेल हादसा टल गया है. यहां चेन्नई और हैदराबाद के बीच चलने वाली चारमीनार एक्सप्रेस के तीन कोच पटरी से उतर गए. इस घटना में पांच यात्री घायल हो गए हैं, जिनका इलाज रेलवे अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement
X
हैदराबाद में रेल हादसा टला
हैदराबाद में रेल हादसा टला

हैदराबाद के नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर बुधवार को चेन्नई-हैदराबाद के बीच चलने वाली चारमीनार एक्सप्रेस के तीन कोच पटरी से उतर गए. इस हादसे में कम से कम पांच यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि ट्रेन की रफ्तार धीमी थी, इसलिए बड़ा हादसा टल गया.  

Advertisement

साउथ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ राकेश ने बताया की ये घटना बुधवार सुबह करीब सवा नौ बजे की है. यह रेलवे स्टेशन एक टर्मिनल स्टेशन है जहां ट्रेनों का आखिरी पड़ाव होता है.  

उन्होंने बताया कि ट्रेन को रुकना चाहिए थे, लेकिन वो नहीं रुकी और आगे निकल गई. इस घटना में ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसकी वजह से ट्रेन के दरवाजे पर खड़े करीब पांच लोगों को मामूली चोटें आई. उनका इलाज रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है.

स्लीपर कोच के तीन डिब्बे डीरेल हुए

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चारमीनार एक्सप्रेस के स्लीपर कोच S2, S3 और S6 पटरी से उतर गए, जब ट्रेन नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर लग रही थी. राहत की बात ये रही कि इस घटना में पांच लोग मामूली रूप से घायल हैं. इस घटना से किसी भी दूसरी ट्रेन पर कोई असर नहीं पड़ेगा यानी ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं होगी. इस घटना की जांच की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement