scorecardresearch
 

VIDEO: गली में कुत्ता घुमा रहे पति-पत्नी को पड़ोसियों ने लाठियों से जमकर पीटा, आते-जाते झपटता था डॉग

हैदराबाद में पति-पत्नी अपने कुत्ते को टहला रहे थे. उनका कुत्ता बार-बार आते-जाते लोगों पर झपटता था, लेकिन वो इसको इग्नोर कर रहे थे. इसी से गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडों से दोनों को बुरी तरह पीट दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
हैदराबाद में कुत्ता टहला रहे पति-पत्नी की बुरी तरह पिटाई
हैदराबाद में कुत्ता टहला रहे पति-पत्नी की बुरी तरह पिटाई

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गली में पेट डॉग लेकर खड़े एक शख्स को कुछ लोग लाठी-डंडों से पीट रहे हैं. इतना ही नहीं इन लोगों ने पति को बचाने आई पत्नी को भी नहीं छोड़ा, उसके ऊपर भी ऐसे ही लाठी-डंडों से हमला करते रहे. बताया जा रहा है कि सभी पड़ोसी इनके पेट डॉग से परेशान थे. 

Advertisement

यह घटना हैदराबाद के रहमत नगर इलाके की है, जहां पति-पत्नी की बेरहमी से पिटाई की गई. कहा जा रहा है कि इनका पेट डॉग पड़ोसियों के घर में घुस जाता था और आने-जाने वाले लोगों को रोड पर काटने के लिए दौड़ता था, लेकिन दंपति इससे अनजान बने रहते थे और कुत्ते से लोगों को बचाने का भी प्रयास नहीं करते थे. इसी वजह से पड़ोसियों का सब्र टूट गया और गुस्से में आकर उन्होंने पेट डॉग और उसके मालिक दंपति को बुरी तरह पीट दिया.  

जानकारी के मुताबिक, श्रीनाथ नाम के व्यक्ति का पेट डॉग एक दिन धनंजय के घर में चला गया और इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. यह झगड़ा इतना बढ़ा कि गुस्साए पड़ोसी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर श्रीकांत, उसकी पत्नी और पेट डॉग पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. इस तरह पिटाई से श्रीनाथ और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. 

Advertisement

वायरल वीडियो में क्या-क्या दिखाई दिया? 

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के बाहर श्रीनाथ कुत्ते को पकड़कर खड़ा हुआ है. इस दौरान जो लोग वहां से गुजर रहे हैं, वो कुत्ता उनपर भौंक रहा है और काटने की कोशिश कर रहा है. इतने में ही दूसरी साइड से कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर आए और श्रीकांत और उसके कुत्ते पर हमला कर दिया. उसको ऐसे पिटता देख उसकी पत्नी बचाने की कोशिश करने लगी. उसके अलावा वीडियो में एक महिला और दिखाई दे रही है, वो भी उन युवकों को रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन वो हमलावर रुकते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं, इतने में ही पूरी गली में भीड़ इकट्ठी हो गई. उसके बाद वो वहां से भागने लगते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement