तेलंगाना में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश के कारण अब हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं. अबतक हैदराबाद में ही बारिश के कारण 11 मौतें हो चुकी हैं. शहर के कई इलाकों में पानी भरा है, तो कुछ जगह दीवार गिरने की घटना सामने आई है. इस बीच स्थानीय सांसद और AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोर्चा संभाला है.
बारिश की समस्या से जूझ रहे हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी पूरी रात अलग-अलग इलाकों में गए. जहां लोगों से उनका हाल जाना है और हर संभव मदद की कोशिश की.
AIMIM floor leader & Chandrayangutta MLA Akbaruddin Owaisi rushed to Owaisi Hospital, where two injured were admitted and six brought died after the wall collapsed in Bandlaguda Mohammadia Hills. pic.twitter.com/WH9rS7cPTK
— Habeeb-E-Millat Political Research Centre (@HPRCIndia) October 13, 2020
देखें: आजतक LIVE TV
असदुद्दीन ओवैसी ने बीती रात को बारिश को लेकर कई ट्वीट भी किए और लगातार मदद से जुड़ी जानकारियां साझा कीं. असदुद्दीन ओवैसी ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि वह नदीम कॉलोनी के इलाके में हैं, जहां बोट का इस्तेमाल करके 170 घरों के 600 लोगों को निकाला गया है. सभी लोगों को ओवैसी कम्युनिटी हॉल, स्कूल और मस्जिद जैसी जगहों पर ले जाया गया.
#HyderabadRains I was at a spot inspection in Mohammedia Hills, Bandlaguda where a private boundary wall fell resulting in death of 9 people & injuring 2. On my from there, I gave a lift to stranded bus passengers in Shamshabad, now I'm on my way to Talabkatta & Yesrab Nagar... pic.twitter.com/EVQCBdNTvB
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 13, 2020
आपको बता दें कि हैदराबाद समेत आसपास के इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है. तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने बताया कि हैदराबाद में पिछले 24 घंटे में 20 सेमी बारिश हुई है. एलबी नगर में 24 घंटे में 25 सेंटीमीटर बारिश हुई है.
हैदराबाद समेत अन्य शहरों में बारिश के बाद हालात पर मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ ही सभी जिला प्रशासन को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है.
लगातार बो रही बारिश के कारण उस्मानिया यूनिवर्सिटी और जवाहर लाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं को टाल दिया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि अब अगली डेट पर परीक्षा होगी.