scorecardresearch
 

हैदराबाद में बारिश का कहर, रातभर कॉलोनियों में राहत मिशन पर रहे ओवैसी ब्रदर्स

हैदराबाद में लगातार हो रही बारिश के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इस बीच स्थानीय सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लगातार रातभर में प्रभावित इलाकों का दौरा किया.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा
असदुद्दीन ओवैसी ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हैदराबाद समेत आसपास के इलाकों में बारिश का कहर
  • असदुद्दीन ओवैसी ने प्रभावित इलाकों का किया दौरा

तेलंगाना में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश के कारण अब हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं. अबतक हैदराबाद में ही बारिश के कारण 11 मौतें हो चुकी हैं. शहर के कई इलाकों में पानी भरा है, तो कुछ जगह दीवार गिरने की घटना सामने आई है. इस बीच स्थानीय सांसद और AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोर्चा संभाला है. 

बारिश की समस्या से जूझ रहे हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी पूरी रात अलग-अलग इलाकों में गए. जहां लोगों से उनका हाल जाना है और हर संभव मदद की कोशिश की. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

असदुद्दीन ओवैसी ने बीती रात को बारिश को लेकर कई ट्वीट भी किए और लगातार मदद से जुड़ी जानकारियां साझा कीं. असदुद्दीन ओवैसी ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि वह नदीम कॉलोनी के इलाके में हैं, जहां बोट का इस्तेमाल करके 170 घरों के 600 लोगों को निकाला गया है. सभी लोगों को ओवैसी कम्युनिटी हॉल, स्कूल और मस्जिद जैसी जगहों पर ले जाया गया.

आपको बता दें कि हैदराबाद समेत आसपास के इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है. तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने बताया कि हैदराबाद में पिछले 24 घंटे में 20 सेमी बारिश हुई है. एलबी नगर में 24 घंटे में 25 सेंटीमीटर बारिश हुई है.

Advertisement

हैदराबाद समेत अन्य शहरों में बारिश के बाद हालात पर मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ ही सभी जिला प्रशासन को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है.

लगातार बो रही बारिश के कारण उस्मानिया यूनिवर्सिटी और जवाहर लाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं को टाल दिया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि अब अगली डेट पर परीक्षा होगी.


 


 

Advertisement
Advertisement