scorecardresearch
 

हैदराबाद: टीचर और वार्डन पीटते थे... छात्र ने दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- दोषियों को सजा जरूर दिलाना

हैदराबाद में अब एक 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने मंगलवार रात को आत्महत्या कर ली. उसी दिन छात्र ने शाम को पिता ने मुलाकात की थी. उसने बताया था कि स्कूल टीचर और वार्डन उसे पीटते हैं. वह बहुत तनाव में है. वहीं इस मामले में पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
हैदराबाद में 16 साल के छात्र ने दे दी जान (सांकेतिक फोटो)
हैदराबाद में 16 साल के छात्र ने दे दी जान (सांकेतिक फोटो)

हैदराबाद में मंगलवार को 11वीं के एक छात्र ने क्लास में ही सुसाइड कर लिया. वहीं पुलिस को जांच में 16 वर्षीय किशोर द्वारा कथित रूप से लिखा गया एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने प्रिंसिपल और कुछ टीचिंग फैकल्टी पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र सात्विक नरसिंगी के श्रीचैतन्य जूनियर कॉलेज में पढ़ता था और कॉलेज के ही हॉस्टल में रहता था.

Advertisement

जानकारी से पता चला कि रोज की तरह छात्र रात करीब 10 बजे पढ़ने के लिए जा रहे थे, तभी उन्हें पता चला कि सात्विक नहीं है. उसके दोस्तों ने पता किया तो वह अपने कमरे में भी नहीं था. तभी खोजबीन के दौरान उन्हें सात्विक का शव एक कक्षा में लटका मिला. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं छात्र के परिवार से पता चला कि सुसाइड से पहले छात्र ने शाम को अपने पिता को  बताया कि था वह कॉलेज में बेहद तनाव और परेशानी महसूस कर रहा है. लड़के ने बहुत अधिक दबाव होने की बात कहते हुए रोते-रोते मदद की गुहार लगाई थी. उसने एक साल से भी कम वक्त पहले ही कॉलेज जॉइन किया था.

घटना के दिन बेटे से मिले थे पिता

Advertisement

मृतक लड़के के बड़े भाई ने मीडिया को बताया कि एक टीचर लगातार उसके भाई को पीटता था. वहीं पिता ने पुलिस से शिकायत में कहा कि मंगलवार शाम को वह कॉलेज के छात्रावास में अपने बेटे से मिले, उससे बात की और कुछ दवाइयां दीं क्योंकि उनके बेटे को त्वचा की एलर्जी थी. उस समय उनके बेटे ने बताया कि था अच्छी तरह से पढ़ाई न करने पर दो टीचरों और एक वार्डन ने उसे बुरी तरह पीटा था. हालांकि तब वह अपने बेटे को अच्छी तरह से पढ़ाई करने की बात कहकर वहां से चले आए थे. इसके कुछ घंटे के बाद छात्र की आत्महत्या की खबर आई है.

पुलिस को मिला सुसाइड नोट

पुलिस को जांच में एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें उसने लिखा है, "मैं इसे और सहन नहीं कर सकता अम्‍मा. इसलिए मैं यह गलत काम कर रहा हूं, मुझे माफ कर देना. मैं जिस पीड़ा से गुजर रहा हूं, उससे कोई नहीं गुजरे. दोषियों को सजा दिलाना..." नोट में उसने अपने माता-पिता, बड़े भाई और दोस्तों से माफी मांगी है.

शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश

वहीं छात्र की आत्महत्या के मामले में तेलंगाना की शिक्षा मंत्री सबिता इंद्र रेड्डी ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि वह मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करेंगे.

Advertisement

परिजनों-छात्रों ने किया प्रदर्शन

स्वातिक की आत्महत्या के लिए परिजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों ने कॉलेज प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए धरना भी दिया. वहीं पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन, प्रिंसिपल और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

Advertisement
Advertisement