तेलंगाना के हैदराबाद में कुत्ते से डरकर एक स्विगी डिलीवरी बॉय बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिर गया. इमारत से नीचे गिरने से डिलीवरी बॉय गंभीर रूप से घायल हो गया है. लोगों ने देखा तो तुंरत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, यह घटना बुधवार दोपहर करीब 2 बजे की है. स्विगी डिलीवरी बॉय 23 वर्षीय मोहम्मद रिजवान बंजारा हिल्स के रोड नंबर 6 पर लुम्बिनी रॉक कैसल अपार्टमेंट में ऑर्डर लेकर पहुंचा था. जब वह बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर फूड डिलीवरी करने पहुंचा तो उसने कस्टमर के घर का गेट खटखटाया.
यहां देखें वीडियो
इस दौरान कस्टमर ने जैसे ही गेट खोला तो उसके जर्मन शेफर्ड डॉग ने डिलीवरी बॉय रिजवान पर हमला कर दिया. इसके बाद डिलीवरी बॉय इधर-उधर भागने लगा.
गेट खुलते ही कुत्ते ने युवक पर किया हमला
इसके बाद कुत्ते डिलीवरी बॉय रिजवान को दौड़ा लिया. इस दौरान डिलीवरी बॉय भागते समय अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से गिर गया. वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान फ्लैट के मालिक ने जैसे ही डिलीवरी बॉय को नीचे गिरते देखा तो मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया.
बताया जा रहा है कि रिजवान की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. इस घटना के बाद शोभना नाम की महिला के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.