scorecardresearch
 

Vande Bharat Train: अब इस राज्य को मिलेगी वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Indian Railways: अब देश को एक और वंदे भारत मिलने जा रही है. पीएम मोदी 19 जनवरी को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. बता दें, हाल ही में पीएम मोगी ने बंगाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. भारतीय रेलवे देशभर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नेटवर्क लगातार बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. आइए जानते हैं अब किस राज्य को मिलेगा वंदे भारत का तोहफा.

Advertisement
X
Vande Bharat Train (Representational Image)
Vande Bharat Train (Representational Image)

देश को अब जल्द ही आठवीं वंदे भारत मिलने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को हैदराबाद पहुंचेंगे. जहां पीएम मोदी वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ कई और विकास परियोजनाओं की शिलांन्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी सिकंदराबाद स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. बता दें, अब तक देश के 7 रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ रही है. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हैदराबाद की अपनी यात्रा के दौरान, दक्षिण मध्य रेलवे से संबंधित 2,400 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों को लॉन्च करेंगे. इसके तहत 700 करोड़ रुपये की लागत से सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण, 1,231 करोड़ रुपये की लागत से सिकंदराबाद और महबूबनगर के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण और 521 करोड़ रुपये की लागत से काजीपेट रेलवे कोच वर्कशॉप पर काम शामिल हैं. बता दें, हैदराबाद दौरे के दौरान प्रधानमंत्री सिकंदराबाद के परेड मैदान में समर्थकों की एक विशाल रैली को भी संबोधित करेंगे. 

अभी इन रूट्स पर दौड़ रही है वंदे भारत

  • हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
  • वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
  • मुंबई-गांधीनगर-वंदे भारत एक्सप्रेस
  • बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • नई दिल्ली-वैष्णो देवी वंदे भारत एक्सप्रेस
  • दिल्ली-अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस
  • मैसूर-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस

वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं. नई खूब‍ियों से लैस नेक्‍स्‍ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा है.

Advertisement

बता दें, भारतीय रेलवे देशभर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नेटवर्क लगातार बढ़ाने की तैयारी कर रहा है.  यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए रेलवे काम कर रहा है. इसी कड़ी में, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, जल्द ही वंदे भारत ट्रेनों में स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा. इससे यात्री आराम से यात्रा कर सकेंगे. साथ ही, वंदे भारत को लंबे रूट पर चलाने में भी मदद मिलेगी. 

 

Advertisement
Advertisement