scorecardresearch
 

जेईई-नीट: केसीआर की चुप्पी पर बरसी कांग्रेस, कहा- BJP के सीएम जैसा व्यवहार

तेलंगाना कांग्रेस के नेता गुडुर नारायण रेड्डी ने केसीआर पर बीजेपी के सीएम की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया है. रेड्डी ने कहा कि जेईई के लिए तेलंगाना के 67319 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. नीट के लिए 55800 छात्र पंजीकृत हैं. लेकिन टीआरएस सरकार मौन है.

Advertisement
X
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा को बताया छात्रों के जीवन से खेलना
  • जेईई-नीट के लिए तेलंगाना में हैं 139 सेंटर 
  • 1.25 लाख छात्रों ने कराया है रजिस्ट्रेशन

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) के मुद्दे पर सियासी संग्राम छिड़ा है. विपक्षी दल परीक्षा टालने की मांग कर रहे हैं. गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी परीक्षा टालने की मांग को लेकर खुलकर मैदान में आ गए हैं. इन सबके बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने इस परीक्षा को लेकर अब तक कोई बयान नहीं दिया है. केसीआर की चुप्पी को लेकर अब कांग्रेस ने उनपर निशाना साधा है.

Advertisement

तेलंगाना कांग्रेस के नेता गुडुर नारायण रेड्डी ने केसीआर पर बीजेपी के सीएम की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया है. रेड्डी ने कहा कि जेईई के लिए तेलंगाना के 67319 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. नीट के लिए 55800 छात्र पंजीकृत हैं. लेकिन टीआरएस सरकार मौन है. उन्होंने हाल ही में गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बैठक का भी जिक्र किया.

भारत में कोरोना की संख्या में सबसे बड़ा उछाल, 24 घंटे में 77,266 नए केस

जीएन रेड्डी ने कहा कि सोनिया गांधी के साथ बैठक में सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने जेईई और नीट के आयोजन का विरोध किया. केसीआर बीजेपी के सीएम की तरह व्यवहार कर रहे हैं और परीक्षाएं टालने के लिए आवाज नहीं उठा रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर सरकार को छात्रों की सेहत की चिंता नहीं है, जिन्हें जेईई और नीट की परीक्षा देने के लिए फोर्स किया जा रहा है. 

Advertisement

JEE-NEET परीक्षा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, भूख हड़ताल पर NSUI कार्यकर्ता

कांग्रेस नेता ने अमेरिका का उदाहरण दिया और कहा कि स्कूल दोबारा खोले जाने के बाद 15 दिन के अंदर ही एक लाख से अधिक छात्र कोरोना संक्रमित हो गए. ऐसे माहौल में कोई भी परीक्षा आयोजित करना  उनके अभिभावकों और पड़ोसियों के जीवन से खेलने जैसा है. उन्होंने साथ ही यह भी जोड़ा कि अब तक मेट्रो ट्रेन, परिवहन निगम की बस जैसे सार्वजनिक साधनों का परिचालन अब तक शुरू नहीं हो सका है.

JEE-NEET पर बवाल, सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- स्टूडेंट्स का हाल द्रौपदी जैसा, CM बनेंगे कृष्ण?

रेड्डी ने कहा कि ऐसे में छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए प्राइवेट वाहन की व्यवस्था करनी पड़ेगी, जो काफी महंगा पड़ेगा. उन्होंने केसीआर पर आरोप लगाया कि इस महामारी के माहौल में भी जब हर तरफ कोरोना फैला हुआ है, मुख्यमंत्री ने परीक्षा को लेकर चर्चा के लिए एक समीक्षा बैठक तक नहीं की. गौरतलब है कि जेईई के लिए तेलंगाना में 27 और नीट के लिए 112 सेंटर बनाए गए हैं, जहां लगभग 1 लाख 25 हजार छात्र शामिल होंगे.

बता दें कि छात्र परीक्षाएं टालने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस ने आज यानी 28 अगस्त को परीक्षाएं टालने की मांग को लेकर देशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी छात्रों के समर्थन में खुलकर आ गए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement