तेलंगाना के खम्मम में रविवार की रात एक शख्स पानी गर्म करने जा रहा था. तभी कुछ ऐसा हुआ कि इलेक्ट्रिक शॉक लग गया. इस वजह से उसने दम तोड़ दिया. मृतक की एक गलती की वजह से उसकी जान चली गई. यह घटना खम्मम के हनुमान मंदिर के पास की है.
बताया जाता है कि खम्मम के 40 वर्षीय दोनेपुदी महेश बाबू अपने कुत्ते को नहाने की तैयारी कर रहे थे. इसके लिए वह पानी गर्म करने जा रहे थे. उन्होंने जैसे ही इलेक्ट्रिक रॉड हाथ में उठाया, तभी उनके मोबाइल पर किसी का कॉल आ गया. बस महेश बाबू ने फोन उठाने के बाद इलेक्ट्रिक रॉड को पानी में डालने के बजाय उसे अपनी बांह के अंदर दबा लिया और स्विच ऑन कर दिया.
इलेक्ट्रिक रॉड बांह में दबाए ऑन कर दिया स्विच
स्विच ऑन करते ही महेश को जोरदार झटका लगा और उसकी मौत हो गई. फोन उठाने के बाद उसे याद नहीं रहा कि इलेक्ट्रिक रॉड को पानी में डालकर स्विच ऑन करना है. वह उसे बांह के अंदर दबाए रखा और तभी स्विच भी ऑन कर दिया. मोबाइल पर आए एक फोन कॉल के कारण ध्यान भटकने से महेश की जान चली गई.
डॉक्टरों ने अस्पताल में मृत घोषित किया
बिजली का झटका लगने के बाद तुरंत महेश की पत्नी दुर्गा देवी वहां पहुंची और उसे अस्पताल लेकर चली गई. वहां डॉक्टरों ने महेश को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना था कि महेश की मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी.