तेलंगना में ऑनलाइन लोन ऐप के उत्पीड़न से जुड़ा आत्महत्या का एक मामला सामने आया है. बताया जाता है कि आत्महत्या करने वाले शख्स ने एक ऑनलाइन लोन ऐप से कर्जा ले रखा था. बाद में रिकवरी के उत्पीड़न से वह इतना अधिक तंग हो गया कि परेशान होकर उसने मौत को गले लगा लिया. मृतक शख्स की पहचान 28 वर्षीय सीएच साईराजू के रूप में की गई है.
साईराजू का शव बुधवार को बोएनपल्ली मंडल के मनवाडा गांव के मनैर डैम से बरामद हुआ था. उससे एक दिन पहले शुरुआत में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बताया जाता है कि लोन रिकवरी एजेंट के डर से वह दो दिन पहले ही गांव से भाग गया था. क्योंकि वह लोन की राशि लौटाने में असमर्थ था और रिकवरी एजेंट उसे लगातार धमकी दे रहे थे.
रिकवरी एजेंट दे रहे थे धमकियां
परिजनों ने बताया कि साईराजू आर्थिक रूप से कंगाल हो चुका था. ऐसे में पैसा नहीं लौटा पाने की सूरत में रिकवरी एजेंट उसका क्या हाल करेंगे, यह सोच-सोचकर वह परेशान था. सिर्फ और सिर्फ लोन एप के रिकवरी एजेंटों के डर के कारण वह घर से भाग गया.परिजनों का आरोप है कि रिकवरी एजेंट साईराजू को ब्लैकमेल करने लगे थे. वह साईराजू की नकली आपत्तिजनक तस्वीरें उसके परिवार वालों को भेजने की धमकी देते थे. इससे वह काफी परेशान हो गया था.
धमकियों के डर से कर ली खुदकुशी
आर्थिक रूप से कंगाल हो चुके साईराजू ने धमकियों से डर कर आखिरकार खुदकुशी कर ली. परिजनों ने बताया कि लोन लेने की जानकारी उसे फेसबुक के माध्यम से मिली थी. इसके बाद ही उसने ऑनलाइन ऐप से लोन लिया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक साईराजू का मोबाइल फोन नहीं मिला है. मोबाइल मिलने के बाद उससे भी आत्महत्या के राज खुल सकते हैं.