मानसून की देरी का सामना कर रहे तमाम इलाकों के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि मानसून ने अब तेजी पकड़ ली है. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून ने पिछले 24 घंटे में मध्य महाराष्ट्र मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, विदर्भ तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दस्तक दे दी है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून की रेखा अब रत्नागिरी, सोलापुर, आदिलाबाद, ब्रम्हपुरी, वाराणसी और गोरखपुर से होकर गुजर रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मॉनसून के लिए स्थितियां अनुकूल है और उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिनों में मॉनसून मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दस्तक दे देगा.
मॉनसून की बारिश ने तेजी पकड़ी है और इस वजह से 1 जून से लेकर अब तक हुई बारिश की कमी में भी गिरावट आ रही है. अभी मॉनसून की सामान्य बारिश के मुकाबले बारिश में 39 फ़ीसदी की कमी है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश के हाटा में 13 सेंटीमीटर की बारिश हुई है, भटपुरवा घाट में 11 सेंटीमीटर की बारिश, देवरिया में 6 सेंटीमीटर की बारिश, गाजीपुर में 5 सेंटीमीटर की बारिश, सालिमपुर में 5 सेंटीमीटर की बारिश, अररिया और बलिया में तीन-तीन सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है.
बिहार में भी मॉनसून की बारिश शुरू हो गई है. यहां पर बगहा में 4 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है, ठाकुरगंज में 4 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसी तरह से नवादा, झाझा, जमुई, फारबिसगंज और त्रिवेणी में दो 2 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है.
झारखंड की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कुरडेग में 8 सेंटीमीटर की बारिश, मंदार में 6 सेंटीमीटर की बारिश, कोलेबिरा में 6 सेंटीमीटर की बारिश, सिमडेगा में 6 सेंटीमीटर की बारिश, डाल्टनगंज में 6 सेंटीमीटर की बारिश, लातेहार में 5 सेंटीमीटर की बारिश, बोकारो में 5 सेंटीमीटर की बारिश, पंचेत में 5 सेंटीमीटर की बारिश और हजारीबाग में 4 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है.
उड़ीसा की बात करें तो यहां पर मॉनसून की अच्छी बारिश रिकॉर्ड की जा रही है. यहां सत्यवादी में 11 सेंटीमीटर की बारिश, जगतसिंहपुर में 11 सेंटीमीटर की बारिश, कांटा पाड़ा में 10 सेंटीमीटर की बारिश, रघुनाथपुर में 10 सेंटीमीटर की बारिश, आनंदपुर में 8 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है. उड़ीसा के ज्यादातर इलाकों में इस समय बारिश का सिलसिला चल रहा है. यहां पर 3 सेंटीमीटर से लेकर 7 सेंटीमीटर की औसत बारिश ज्यादातर जगहों पर रिकॉर्ड की गई है.
छत्तीसगढ़ में मॉनसून की अच्छी बारिश रिकॉर्ड की जा रही है. कुसमी में 15 सेंटीमीटर की बारिश, आरंग में 12 सेंटीमीटर की बारिश, महासमुंद में 9 सेंटीमीटर की बारिश, पिथौरा में 9 सेंटीमीटर की बारिश, धमतरी में 9 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है. कोस्टल कर्नाटक की बात करें तो यहां पर अंकोला में 20 सेंटीमीटर की बारिश और कोल्लूर में 20 सेंटीमीटर की बारिश. गोकर्ण में 14 सेंटीमीटर की बारिश. मंकी में 13 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है.
इसके अलावा तेलंगाना की बात करें तो यहां पर मॉनसून की बारिश शुरू हो चुकी है. गंधारी में 9 सेंटीमीटर की बारिश, यल्ला रेडी में 8 सेंटीमीटर की बारिश, बंसवारा में 7 सेंटीमीटर की बारिश, लिंगमपेट में 6 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है. तेलंगाना के एक बड़े इलाके में मॉनसून की बारिश हो रही है.