scorecardresearch
 

पैसे कमाने के लिए महिला ने अस्पताल से की नवजात की चोरी, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

विशाखापत्तनम में पैसे के लिए एक महिला ने दंपत्ति से बच्चे का सौदा किया था लेकिन जब उसने बच्चे को जन्म दिया तो उसकी मौत हो गई. इसके बाद महिला ने उसी अस्पताल से किसी दूसरी महिला के बच्चे को चुरा लिया और उसे लेकर वहां से फरार हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पैसा कमाने के लिए महिला ने अस्पताल से चोरी किया बच्चा
  • विशाखापत्तनम की घटना, पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में किंग जॉर्ज अस्पताल (केजीएच) से नवजात बच्चे की चोरी के केस को पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में सुलझा लिया. बच्चा चोरी करने के आरोप में पुलिस ने महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि अपहरण के बाद कानून-व्यवस्था और अपराध टीमों को अलर्ट कर दिया गया था. हमने अस्पताल और स्थानीय इलाकों से जानकारी जुटाई. 

लॉ एंड ऑर्डर टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. बच्चे को विशाखापत्तनम के गुरुद्वारा जंक्शन से कैब से श्रीकाकुलम ले जाया गया था. 

कैब के पीछे लिखे फोन नंबर से पुलिस को सुराग मिल गया. उन्होंने कहा, हम उस नंबर के जरिए आरोपियों तक पहुंच गए. अधिकारी ने बताया, हमने बच्चे को लेकर गुरुवार की शाम को माता-पिता को सौंप दिया.

श्रीकाकुलम के लक्ष्मी और राजेश नाम के एक जोड़े ने कोंडम्मा नाम की महिला से बच्चे के लिए सौदा किया था. महिला बच्चे के जन्म के लिए केजीएच में भर्ती हुई थी. कोंडम्मा ने बच्चे को जन्म भी दिया लेकिन उसकी मौत हो गई.
 
आरोपी महिला कोंडम्मा ने लक्ष्मी और राजेश से संपर्क किया. उसने यशोधा और गीता के साथ मिलकर केजीएच से एक बच्चे की चोरी की साजिश रची. इसके बाद गायत्री नाम की महिला अस्पताल से बच्चे की चोरी की, जिसमें दरवाजे पर कोंडम्मा उसकी मदद करती है.

Advertisement

गायत्री और यशोदा ने बुधवार शाम बच्ची का अपहरण कर लिया और उसे लेकर श्रीकाकुलम चले गए. वो जोड़े को बच्चा बेचकर पैसा कमाना चाहते थे.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement