तेलंगाना के कामारेड्डी के पास गुरुवार सुबह कार और ट्रक में टक्कर हो गई. नागपुर-हैदराबाद हाइवे पर हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई, जबकि कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसे में दो घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
इससे पहले हाल ही में तेलंगाना में एक और बड़ा सड़का हादसा हुआ था. यहां के सूर्यपुट जिले के चिलकुर में एमआईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के पास एक ऑटो की चपेट में आने से 4 की मौत हो गई थी, जबकि 4 घायल हो गए थे.
बिहार के नवादा में सड़क हादसे में हुई थी 4 की मौत
बुधवार को बिहार के नवादा में बड़ा सड़क हादसा हुआ था. कावाकोल में यात्रियों से भरी बस बिजली के खंभे से टकरा गई थी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए थे.
इससे पहले बुधवार को समस्तीपुर में भी सड़क हादसा हुआ. यहां पर बंगरा थाना क्षेत्र के चकबंरी चेक पोस्ट के निकट ताजपुर नेशनल हाइवे 28 पर सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई.
For latest update on mobile SMS