scorecardresearch
 

हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे दलित नेता पर हमला, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

जिस वक्त श्रीशैलम मीडिया को संबोधित कर रहे थे तभी करीब 10 लोग वहां पर आए और उनपर हमला कर दिया. इतना ही नहीं, वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो उनपर भी हमला किया गया.

Advertisement
X
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे दलित नेता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे दलित नेता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Advertisement

हैदराबाद में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बवाल मच गया. यहां राष्ट्रीय अनुसूचित जाति परिरक्षण समिति (NSCPS) के अध्यक्ष के. श्रीशैलम जिस वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, तब कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया. और बुरी तरह उनके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस वाली जगह से पकड़कर बाहर तक ले जाया गया और वहां तक मारा गया.

जिस वक्त श्रीशैलम मीडिया को संबोधित कर रहे थे तभी करीब 10 लोग वहां पर आए उनपर हमला कर दिया. इतना ही नहीं, वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो उनपर भी हमला किया गया.

दरअसल, के. श्रीशैलम ने सोमवार तेलंगाना के गवर्नर ई. नरसिंहन से मुलाकात की थी. जिसमें उन्होंने राज्य में जो स्कूल SC/ST के लिए आरक्षित हैं उनमें गुरुकुल पाठशाला का मुद्दा उठाया. इसी के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी.

Advertisement

लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही उनपर हमला कर दिया गया. श्रीशैलम ने अपने ऊपर हुए हमले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी है. उन्होंने उस्मानिया यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस ने अभी इस मामले में किसी को गिरफ्तार तो नहीं किया है, लेकिन मामले की जांच शुरू हो गई है.  

आपको बता दें कि बीते समय में कई मामले ऐसे आए हैं, जिनमें दलित नेताओं या फिर दलित चेहरों पर हमले किए गए हैं. इन सभी मामलों पर लगातार विपक्ष सवाल खड़े करता रहा है, केंद्र से लेकर राज्य सरकारों को घेरता रहा है.

Advertisement
Advertisement