scorecardresearch
 

GHMC चुनाव का असर: हैदराबाद में बीजेपी नेताओं से नहीं मिलेंगे PM मोदी, रिसीव नहीं करेंगे तेलंगाना CM

तेलंगाना बीजेपी ने एक बयान जारी कर कहा है कि पीएम मोदी लोकतंत्र की भावना समझते हैं. ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनावों को ध्यान में रखते हुए वह तेलंगाना बीजेपी के किसी भी नेता से मुलाकात नहीं करेंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेलंगाना में बीजेपी नेताओं से नहीं मिलेंगे पीएम
  • GHMC चुनाव की वजह से फैसला
  • एयरपोर्ट पर रिसीव नहीं करेंगे PM

हैदराबाद में भारत बायोटेक लैब में कोरोना वैक्सीन के निर्माण की समीक्षा करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी नेताओं से नहीं मिलेंगे. तेलंगाना बीजेपी ने एक बयान जारी कर कहा है कि पीएम मोदी लोकतंत्र की भावना समझते हैं. ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनावों को ध्यान में रखते हुए वह तेलंगाना बीजेपी के किसी भी नेता से मुलाकात नहीं करेंगे. 

Advertisement

पीएम मोदी को रिसीव नहीं करेंगे केसीआर

नायडू ने की है जिनोम वैली की स्थापना

बता दें कि भारत बायोटेक हैदराबाद कोरोना वैक्सीन के निर्माण में जोर-शोर से लगी है. भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन Covaxin के नाम से बाजार में आ रही है. इस वैक्सीन की लैब हैदराबाद से 50 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां कोवैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल चल रहा है. तीसरे फेज में कंपनी 26 हजार लोगों पर इस वैक्सीन का ट्रायल कर रही है. 

देखें: आजतक LIVE TV

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में जिस भारत बायोटेक का दौरा करने वाले हैं वो हैदराबाद में जिनोम वैली में स्थित है. जिनोम वैली की स्थापना साल 2009 में तत्कालीन सीएम चंद्रबाबू नायडू ने की थी. ये केंद्र का पहला लाइफ साइंस और शोध केंद्र है. यहां दुनिया की 150 कंपनियां इको फ्रेंडली वातावरण में मौजूद हैं. 

Advertisement

इस जिनोम वैली में दुनिया की टॉप टेन में से 6 रिसर्च एंड डेवेलपमेंट कंपनियां मेडिकल क्षेत्र में काम कर रही हैं, इनमें से तीन कंपनियां भारत की हैं. ये कंपनियां हैं- भारत बायोटेक, बायोलॉजिकल ई और इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स. 

जिनोम वैली को भारत का स्विस हब भी कहा जाता है. दरअसल यहां दुनिया की स्विट्जरलैंड की बड़ी कंपनियों का रिसर्च सेंटर है. इनमें नोवारटिस, लोंजा और फेरिंग शामिल है. ये कंपनियां एक दूसरे से एक किलोमीटर में स्थित है. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement