हैदराबाद के हयातनगर में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 57 साल के पुलिस अधिकारी की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, एएसपी टी. एम. नंदीश्वर बाबजी की एक बस की टक्कर से मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा तड़के 4:40 बजे हुआ, जब बाबजी सुबह की सैर के लिए निकले थे. इसी दौरान, आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (RTC) की एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी. बस लापरवाह तरीके से चलाई जा रही थी, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई.
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, जैसे ही बस ने बाबजी को टक्कर मारी, वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी चोटें इतनी गंभीर थीं कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हयातनगर पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह बस अब्दुल्लापुरमेट से हयातनगर की ओर जा रही थी और काफी तेज गति में थी. पुलिस ने बस चालक की लापरवाही को हादसे का संभावित कारण माना है. मामले को लेकर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
टी. एम. नंदीश्वर बाबजी हैदराबाद में डीजीपी कार्यालय में तैनात थे और एक वरिष्ठ अधिकारी थे. उनके असामयिक निधन की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. उनके सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया.