तेलंगाना में सचिवालय की बिल्डिंग का एक छोटा सा हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे वहां खड़ी एक गाड़ी को नुकसान पहुंचा है. घटना साउथ ब्लॉक में सचिवालय की पांचवीं मंजिल पर हुई, जिसका उद्घाटन तब के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (BRS) चीफ के चंद्रशेखर राव ने 30 अप्रैल 2023 को किया था.
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग का मलबा पेद्दापल्ली जिले के रामागुंडम कृषि बाजार समिति के अध्यक्ष की पार्किंग में खड़ी कार पर गिरा. इस घटना से उनकी गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है.
घटना के बाद उठने लगे कई सवाल
इस घटना के बाद अब लोग सचिवालय की संरचनात्मक अखंडता को लेकर सवाल उठा रहे हैं. वहीं, अधिकारियों से बिल्डिंग का हिस्सा ढहने के कारणों की जांच करने की मांग भी की जा रही है.
सामने आई क्षतिग्रस्त कार की तस्वीरें
घटना के बाद के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें बिल्डिंग क्षतिग्रस्त इमारत साफतौर पर नजर आ रही है. वहीं, रामागुंडम कृषि बाजार समिति के अध्यक्ष की गाड़ी की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें उनकी काले रंग की कार क्षतिग्रस्त नजर आ रही हैं.