scorecardresearch
 

अजब-गजब चोर..! सड़क के किनारे खड़ा रोड रोलर कर लिया चोरी, फिर 2 लाख रुपये में कबाड़ में बेच दिया

तेलंगाना के महबूबाबाद जिले (Mahabubabad ) में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां चोरों ने एक भारी-भरकम रोड रोलर (Road Roller) चुरा लिया और उसे 2 लाख 19 हजार रुपये में कबाड़ में बेच दिया. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement
X
तेलंगाना में रोड रोलर चोरी. (Photo: AI)
तेलंगाना में रोड रोलर चोरी. (Photo: AI)

तेलंगाना के महबूबाबाद जिले (Mahabubabad) में चोरी की अनोखी वारदात सामने आई है. यहां अज्ञात चोरों ने एक भारी-भरकम रोड रोलर चुरा लिया और उसे कबाड़ में बेच दिया. इस मामले की शिकायत जब पुलिस को मिली तो केस दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, महबूबाबाद टाउन सर्कल इंस्पेक्टर पी. देवेंदर ने बताया कि इस मामले की शिकायत बिस्कम रेड्डी नाम के व्यक्ति ने की थी. बिस्कम रेड्डी खम्मम जिले के एडुलापुरम गांव के रहने वाले हैं. बिस्कम ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने अपना रोड रोलर कुछ अज्ञात लोगों को किराए पर दिया था. इन लोगों ने खुद को रेलवे प्रोजेक्ट से जुड़ा कर्मचारी बताया और दावा किया कि उन्हें रोड रोलर की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: जयपुर: दिनदहाड़े चोरी कर भाग रहे चोरों को भीड़ ने पकड़ा, बिजली के खंभे से बांधकर पीटा और पुलिस को सौंपा

कुछ दिनों तक यह मशीन महबूबाबाद फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे खड़ी थी, लेकिन जब रेड्डी ने अपने ड्राइवर को रोड रोलर की स्थिति जानने के लिए भेजा, तो रोड रोलर वहां से गायब मिला. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी खंगालना शुरू किया. छानबीन के दौरान यह सामने आया कि चोरों ने इस रोड रोलर को स्क्रैप व्यापारी एसके बड़े मियां एंड संस को 2 लाख 19 हजार में बेच दिया था.

Advertisement

यह जानकर पुलिस भी हैरान रह गई कि इतना भारी वाहन चोरी कर लिया गया और कबाड़ में बेच भी दिया गया. अब पुलिस उन लोगों की पहचान करने में जुटी है, जिन्होंने मशीन को चुराकर बेचा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महबूबाबाद शहर और उसके आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि चोरों का पता लगाया जा सके. कबाड़ व्यापारी से भी पूछताछ की जा रही है कि उसने यह वाहन किससे खरीदा और उसे इस पर कोई शक क्यों नहीं हुआ. फिलहाल, इस मामले में पुलिस कबाड़ व्यापारी की भूमिका की जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement