तेलंगाना के महबूबनगर जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया. यहां महबूबनगर में एक स्कूल बस 20 बच्चों को लेकर जा रही थी. इसी दौरान वह माचनपल्ली और सिगुर गड्डा टांडा के बीच स्कूल बस अंडर ब्रिज में बाढ़ के पानी में फंस गई. इस कारण 20 बच्चों की जान पर बन आई. गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने आननफानन में रेस्क्यू कर सभी 20 बच्चों को बचा लिया. इस वजह से बड़ा हादसा टल गया.
महबूबनगर के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि घटना सुबह करीब नौ बजे हुई. जब स्कूल बस 20 छात्रों को लेकर जा रही थी. इसी दौरान वह माचनपल्ली और सिगुर गड्डा टांडा के बीच अंडरब्रिज में फंस गई.
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि ड्राइवर को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि पानी इतना गहरा है, और बस उसमें फंस जाएगी. उन्होंने बताया कि जैसे ही बस आगे बढ़ी, वह पानी में फंस गई. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मदद के लिए हाथ बढ़ा दिया.
पुलिस के मुताबिक पानी में करीब आधी बस डूब गई थी. तभी ड्राइवर ने बस रोक दी. गनीमत रही कि सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें लोग स्कूली बच्चों को बस से निकालते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि बस को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया.
ठीक इसी तरह एक घटना 7 जुलाई को गुजरात के जामनगर में हुई थी. जब एक स्कूल बस पानी में बहने लगी. आनन-फानन में लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसे बच्चों, ड्राइवर और दो अन्य का रेस्क्यू किया.