तेलंगाना के सिकंदराबाद से मेडचल जा रही एमएमटीएस ट्रेन में यात्रा कर रही एक युवती से रेप का प्रयास किया गया. ऐसे में बचने के लिए महिला चलती ट्रेन से कूद गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे गुंडला पोचमपल्ली रेलवे स्टेशन के पास पाया गया. जिसके बाद राहगीरों ने 108 पर कॉल करके सूचना दी और उसे इलाज के लिए गांधी अस्पताल ले जाया गया.
पीड़िता की पहचान अनंतपुर के उरावकोंडा की मूल निवासी के रूप में हुई है. वह मेडचल में एक महिला छात्रावास में रह रही थी और स्विगी में कार्यरत थी. यह घटना रात करीब साढ़े आठ बजे हुई, जब वह सिकंदराबाद में अपना मोबाइल फोन रिपेयर करवाकर लौट रही थी.
यह भी पढ़ें: ब्लैकमेलिंग, रेप और फिरौती... नर्स के एक्स बॉयफ्रेंड ने वायरल कर दिया निजी वीडियो
पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश
जानकारी के अनुसार आरोपी ने महिला कोच में प्रवेश किया और जब वह अकेली थी, तो उसका यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी एक दुबला-पतला, सांवला आदमी था और चेक शर्ट पहने हुए था. उसकी उम्र करीब 25 साल थी. इस घटना ने एक बार फिर ट्रेन में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है.
फिलहाल सिकंदराबाद जीआरपी इंस्पेक्टर साई ईश्वर गौड़ ने मामले की पुष्टि करते हुए केस दर्ज कर लिया और जांच भी शुरू कर दी है. जीआरपी इंस्पेक्टर साई ईश्वर गौड़ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 131, 75 के तहत मामला दर्ज किया. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.