तेलंगाना के वारंगल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. दरअसल वारंगल-ममुनूरु रोड पर ट्रक से सरिया नीचे गिर गया और उससे ऑटो की भीषण टक्कर हो गई जिसमें 7 लोगों की जान चली गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए.
मृतकों में चार महिलाएं और बच्चा शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों में चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. इस हादसे में छह अन्य लोग भी घायल हुए हैं. हादसा एक बीपीसीएल पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब रेलवे ट्रैक निर्माण के लिए लोहे का सरिया ले जा रहा एक ट्रक दो ऑटो रिक्शा को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान ट्रक से लोहे के सरिए गिर गए और ऑटो रिक्शा से टकरा गए, जिससे सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
ट्रक की तेज रफ्तार से हुआ हादसा
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रक तेज गति से चल रहा था और ओवरटेक करते समय नियंत्रण खो बैठा.
इस हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है. प्रशासन ने भी पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. पुलिस ने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और ट्रक चालक की लापरवाही के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.