scorecardresearch
 

तेलंगाना के सिद्दीपेट में 7 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, भीड़ ने आरोपी का घर जलाया

आरोपी के घर के बाहर भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. लेकिन तब तक आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर को आग लगा दी थी. सिद्दीपेट पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement
X
तेलंगाना के सिद्दीपेट में 7 साल की नाबालिग से दुष्कर्म. (सांकेतिक तस्वीर)
तेलंगाना के सिद्दीपेट में 7 साल की नाबालिग से दुष्कर्म. (सांकेतिक तस्वीर)

तेलंगाना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सिद्दीपेट जिले के कोमुरावेल्ली मंडल के गुरुवन्नपेटा गांव में उस समय भारी तनाव हो गया जब 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग के साथ उसी गांव के एक युवक ने बलात्कार किया. इस घटना की जानकारी जब पीड़िता के परिवार को चली तो उन्होंने पेट्रोल डालकर आरोपी के घर में आग लगा दी. घर के बाहर खड़े वाहनों में भी आग लगा दी. मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है.

Advertisement

गांव में भारी पुलिस बल तैनात

मामला बिगड़ता देख मौके पर पुलिस पहुंची. आरोपी के घर के बाहर भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. लेकिन तब तक आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर को आग लगा दी थी. सिद्दीपेट पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं. वह तनाव कम करने और शांति सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीणों के साथ चर्चा कर रही हैं. इस बीच पीड़ित परिवार और स्थानीय लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: तेलंगाना में आद‍िवासी महिला से रेप और हत्या की कोश‍िश, जमकर मचा बवाल, देखें

एक महीने पहले भी हुई थी ऐसी घटना

बता दें कि अगस्त में भी 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. रेप का आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. वह वहां रहकर मजदूरी का काम करता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी युवक पेंटर का काम करता था. वह यूपी के गोरखपुर का रहने वाला था. आरोपी पीड़ित बच्ची के परिवार के साथ एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में रहता था. 19 अगस्त को आरोपी बच्ची को यह कह कर ले गया कि वह उसके साथ खेलने जा रहा है.

इसके बाद निर्माणाधीन अपार्टमेंट के कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप करने लगा. बच्ची के दादा ने जब उसके रोने की आवाज सुनी तो दौड़ उसके पास पहुंचे और उसे आरोपी के चंगुल से बचाया. इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है. फिर पीड़ित बच्ची के परिजन ने थाने में आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement