scorecardresearch
 

बीयर की केन में फंसा था सांप... काफी देर तक छटपटाता रहा, फिर ऐसे निकला बाहर, Video कर देगा हैरान

तेलंगाना से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां सांप (Snake) का फन बीयर केन में फंस गया. लोगों ने देखा तो पहले तो घबरा गए, लेकिन फिर बाद में मदद करते हुए निकालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. इसके बाद करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सांप का फन निकल सका.

Advertisement
X
बीयर केन में फंसा सांप. (Video Grab)
बीयर केन में फंसा सांप. (Video Grab)

सोशल मीडिया के दौर में आए दिन तमाम वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हैं. कुछ वीडियो इतने पॉपुलर हो जाते हैं, जिन्हें लोग एक दूसरे को शेयर करते हैं. तेलंगाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो जगत्याल जिले के नल्लागोंडा का है. यहां एक सांप (Snake) बीयर की खाली पड़ी केन में फंस गया.

Advertisement

बीयर की केन में फंसा सांप का फन नहीं निकल सका तो सांप इधर-उधर रेंगता रहा. करीब तीन घंटे तक सांप अपना फन निकालने के लिए संघर्ष करता रहा. जैसे-तैसे फन केन से निकल पाया. दरअसल, ये वीडियो जगत्याल जिले के नल्लागोंडा में रायथू वेदिका मैदान का है. यहां एक सांप बीयर की केन में घुसने की कोशिश कर रहा था.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: चॉकलेट में चूहा, चिप्स में मेंढक, डिलीवरी बॉक्स में निकला सांप, वीडियो आए सामने

इसी दौरान सांप का फन केन में फंस गया. इसके बाद सांप इधर-उधर छटपटाने लगा. वह अपना फन केन से बाहर निकालने की कोशिश करने लगा, लेकिन टिन से फन निकाल पाना इतना आसान नहीं था, क्योंकि बीयर की केन के छोटे से छेद में फंस गया था. सांप लगातार फन बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement

लोगों ने बनाया घटना का वीडियो, जो हो रहा वायरल

इस बीच सांप (Snake) को बीयर की केन में फंसा हुआ देखकर वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. सांप इधर-उधर छटपटाते हुए झाड़ियों की तरफ रेंगने लगा. इस दौरान कुछ लोग सांप का वीडियो बनाते रहे.

तकरीबन तीन घंटे की मशक्कत के बाद जब सांप एक कंटीली झाड़ी से गुजरने लगा तो उसी दौरान उसका फन टिन के डिब्बे से बाहर निकल आया और वह झाड़ियों में चला गया. इस दौरान मौके पर मौजूद वहां कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement