तेलंगाना विधानसभा चुनाव का औपचारिक ऐलान के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग ने शनिवार को तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य में सभी 119 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 7 दिसंबर को मतदान होंगे और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे.
नामंकन से नतीजे की तारीख
तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होंगे. राज्य की सभी सीटों के लिए 12 नवंबर को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. इसके बाद 12 नवंबर से 19 नवंबर तक उम्मीदवार अपने नामांकन कर सकेंगे. इसके बाद उम्मीदवार अपने नाम 22 नवंबर तक वापल ले सकेंगे. इसके बाद सभी सीटों के लिए 7 दिसंबर को मतदान होंगे. इसके बाद 11 दिसंबर को नतीजें आएंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिसंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि चुनाव में आधुनिक ईवीएम व वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही मतदान की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.
तेलंगाना की सियासी समीकरण
तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं. पिछली बार राज्य के विधानसभा चुनाव 2014 के लोकसभा चुनाव के साथ हुए थे. लेकिन मुख्यमंत्री केसीआर ने समय से पहले विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर दी थी, जिसके विधानसभा चुनाव हो सकते हैं.
2014 के विधानसभा चुनाव में राज्य की 119 सीटों में से केसीआर की पार्टी टीआरएस को 90 सीटें मिली थी. जबकि कांग्रेस को 13, ओवैसी की पार्टी AIMIM को 7, बीजेपी को 5, टीडीपी को 3 और सीपीआईएम को 1 सीट मिली थी. इन बार भी इन्हीं पार्टियों के बीच मुकाबला है.