scorecardresearch
 

तेलंगाना: जब प्रत्याशी ही बन गया राहुल गांधी का अनुवादक

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण को तेलुगू में पार्टी के प्रत्याशी रेवंत रेड्डी ने किया अनुवाद.

Advertisement
X
राहुल गांधी और रेवंत रेड्डी (फोटो-twitter)
राहुल गांधी और रेवंत रेड्डी (फोटो-twitter)

Advertisement

तेलंगाना की सियासी जंग फतह करने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महबूबनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल ने हिंदी में अपना भाषण दिया, जिसका तेलुगू में अनुवाद कोडंगल सीट से चुनाव लड़े रहे रेवंत रेड्डी ने किया.

रेवंत रेड्डी कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते हैं और मौजूदा समय में तेलंगाना में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष है. वे टीडीपी छोड़कर कांग्रेस में आए हैं.  कांग्रेस ने उन्हें महबूबनगर के कोडंगल सीट से मैदान में उतारा है. कोडंगल से कांग्रेस के रेवंत रेड्डी, टीआरएस के पटनम नरेंदर रेड्डी, बीजेपी के नागुराव नामोजी और बीएलएफ के वेंकटेश्वरुलू के बीच टक्कर है.

कोडंगल विधानसभा से रेवंत रेड्डी विधायक हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में टीडीपी से रेवंत रेड्डी ने टीआरएस के उम्मीदवार गुरुनाथ रेड्डी को हराया था. हालांकि रेवंत रेड्डी बाद में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. रेवंत रेड्डी इस बार चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रुप में पूरे राज्य का दौरा कर रहे हैं. यही वजह है कि राहुल जब उनके इलाके में चुनावी प्रचार के लिए उतरे तो उन्हें तेलुगू में अनुवाद करने की अहम जिम्मेदारी निभाई.

Advertisement

बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटों के लिए मतदान 7 दिसंबर को होगा और नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महबूबनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने तेलंगाना की जनता से कई बड़े वादे किए.

कांग्रेस अध्यक्ष ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हर किसी को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा. ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष केंद्र की मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर राज्य में इसी तरह की एक और योजना शुरू करना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement