तेलंगाना के भंडारी कोठागुडेम में ग्रेहाउंड कमांडो और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. गुंडाला वन रेंज में हुई इस मुठभेड़ में कमांडो ने एक माओवादी को मार गिराया है. माओवादी के शव के पास से एक एसएलआर राइफल मिली है. ग्रेहाउंड कमांडो की टुकड़ी जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
अभी हाल में खम्मन जिले में माओवादियों ने तेलंगाना राष्ट्र समिति के एक नेता की हत्या कर दी थी. माओवादियों ने हत्या के बाद शव को खम्मन के एक गांव में फेंक दिया. टीआरएस नेता एम श्रीनिवास राव का माओवादियों ने पहले अपहरण कर लिया था.
भंडारी कोठागुडेम (टीएस) के माओवादियों ने टीआरएस नेता का अपहरण किया था. टीआरएस नेता एन श्रीनिवास राव का अपहरण चेरला मंडल के पास से हुआ था. पुलिस के मुताबिक स्थानीय आदिवासियों के साथ खेती को लेकर टीआरएस नेता का कुछ विवाद चल रहा था.