scorecardresearch
 

'तेलंगाना से निजाम के प्रतीकों को हटा देंगे', सचिवालय की गुंबदनुमा बिल्डिंग पर बोले संजय बंदी, BRS का पलटवार  

संजय कुमार बंदी को जवाब देते हुए तेलंगाना सरकार के डिजिटल मीडिया डायरेक्टर कोनाथम दिलीप ने ट्वीट कर कहा कि तेलंगाना सचिवालय के बारे में झूठ फैला रहे जोकरों की जानकारी के लिए बता दें कि देश में कई लोकप्रिय गुंबद के आकार की संरचनाएं हैं. 

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

तेलंगाना में बने नए सचिवालय की गुंबदनुमा बिल्डिंग पर सियासत जारी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि बीजेपी सरकार आने पर निजाम की संस्कृति दर्शाने वाले सचिवालय की बिल्डिंग से गुंबद हटवा देंगे. अब इस पर बीआरएस की ओर से प्रतिक्रया आई है. 

Advertisement

संजय कुमार बंदी को जवाब देते हुए तेलंगाना सरकार के डिजिटल मीडिया डायरेक्टर कोनाथम दिलीप ने ट्वीट कर कहा कि तेलंगाना सचिवालय के बारे में झूठ फैला रहे जोकरों की जानकारी के लिए बता दें कि देश में कई लोकप्रिय गुंबद के आकार की संरचनाएं हैं.  

कोनाथम दिलीप ने ट्वीट किया, " जोकरों की जानकारी के लिए जिनके पास एक खाली "गुंबद" है और तेलंगाना के नए सचिवालय के बारे में झूठ फैला रहे हैं. देश की कुछ लोकप्रिय गुंबद के आकार की संरचनाएं हैं- भारत का सर्वोच्च न्यायालय, गुजरात विधानसभा भवन, कर्नाटक विधानसभा भवन और राष्ट्रपति भवन." 

बंदी ने गुंबदों को बताया था निजाम का प्रतीक 

करीमनगर से बीजेपी सांसद संजय कुमार बंदी ने कहा था कि अगर हम सत्ता में आते हैं तो तेलंगाना में निजाम के सांस्कृतिक प्रतीकों को हटा देंगे, जिनमें नवनिर्मित सचिवालय के गुंबद भी शामिल हैं. हम उपयुक्त बदलाव करेंगे जो भारती और तेलंगाना की संस्कृति को दर्शाते हैं. इसके साथ ही बंदी ने आरोप लगाया कि केसीआर ने ओवैसी को खुश करने के लिए जनसचिवालय को ताजमहल में बदल दिया था.  

Advertisement

टल गया नए सचिवालय का उद्घाटन 

बता दें कि 17 फरवरी को नए सचिवालय का उद्घाटन होने वाला था, जोकि टल गया है. दरअसल राज्य में एमएलसी चुनाव हैं, इसको लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर राज्य सचिवालय के उद्घाटन को स्थगित करने की मांग की थी. इसके बाद सीएम केसीआर ने सचिवालय की नई बिल्डिंग के उद्घाटन को टाल दिया है. इसके उद्घाटन की अगली तारीख की जल्द घोषणा की जाएगी. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement