scorecardresearch
 

तेलंगाना BJP अध्यक्ष को हाईकोर्ट से मिली पदयात्रा निकालने की परमिशन, जेपी नड्डा भी होंगे शामिल

तेलंगाना बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को हाईकोर्ट से मार्च निकालने की परमिशन मिल गई है. दरअसल पुलिस ने उन्हें पदयात्रा निकालने की परमिशन नहीं दी थी. इसकी वजह लॉ एंड ऑर्डर बताई गई थी. अब वह अपनी पदयात्रा को फिर से शुरू करेंगे. जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा पदयात्रा के अंत में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

Advertisement
X
तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार (फाइल फोटो)
तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार (फाइल फोटो)

तेलंगाना में बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) को हाईकोर्ट ने मार्च निकालने की परमिशन दे दी है. दरअसल, बीजेपी पदयात्रा निकाल रही है. लेकिन पुलिस ने जनगांव जिले में मार्च निकालने की परमिशन नहीं दी, इसका कारण कानून-व्यवस्था बताया गया था. लेकिन पुलिस की ओऱ से रोक लगाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कोर्ट का रुख किया था. 

Advertisement

वारंगल पुलिस की ओऱ से बंदी संजय कुमार को एक नोटिस जारी किया गया था, इसमें कहा गया था कि उन्हें पदयात्रा निकालने की परमिशन नहीं दी जा सकती. इसके अलावा पुलिस ने हाल ही में बंदी संजय कुमार को पामनूर में हिरासत में भी लिया था, जहां वह प्रदर्शन कर रहे थे. वहां से उन्हें करीमनगर में उनके आवास पर शिफ्ट कर दिया गया था.

एजेंसी के मुताबिक कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए बीजेपी ने कहा कि बंदी संजय कुमार एक बार फिर से अपनी पदयात्रा शुरू करेंगे. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार के मार्च का तीसरा चरण 2 अगस्त को शुरू हुआ और 27 अगस्त को समाप्त होने वाला है. जानकारी के मुताबिक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 'पदयात्रा' के थर्ड फेज के अंत में एक जनसभा में शामिल होंगे.

Advertisement

हाल ही में सोशल मीडिया पर बंदी संजय कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. उस वीडियो में बंदी संजय  कुमार गृह मंत्री अमित शाह के जूते लाते दिख रहे हैं. पीटीआई के मुताबिक बीते सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह सिकंदराबाद के उज्जैनी महाकाली मंदिर में दर्शन करने गए थे. जब वे मंदिर से दर्शन कर वापस आ रहे थे, तभी तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार उनके जूते लेकर आ गए. उस वीडियो के वायरल होते ही विवाद खड़ा हो गया है. TRS के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रमा राव ने कहा है कि जनता ये सब देख रही है. 


ये भी देखें
 

 

Advertisement
Advertisement