तेलंगाना की दुब्बका सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. दक्षिण के राज्य में बीजेपी इस उप चुनाव में मिली इस जीत को बड़ी उपलब्धि मान रही है. इस सीट पर बीजेपी के एम रघुनंदन राव ने टीआरएस की सोलीपेटा सुजाता को शिकस्त दी है. टीआरएस के मौजूदा विधायक सोलीपेटा रामलिंगा रेड्डी के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी.
बीजेपी की जीत पर पार्टी के नेता राममाधव ने ट्वीट कर कहा, 'तेलंगाना में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन, दुब्बका में सत्ताधारी टीआरएस के अलोकतांत्रिक माहौल के बावजूद बीजेपी के रघुनंदन राव ने जीत दर्ज की है. टीआरएस के परिवाज राज के खिलाफ बीजेपी एकमात्र विकल्प है.'
Great showing by BJP in Telangana. Dubbak won by Raghunandan Rao of BJP despite most undemocratic behaviour by ruling TRS. BJP emerges as d lone alternative to TRS family raj. Hearty congrats to @bandisanjay_bjp and BJP Telangana
— Ram Madhav (@rammadhavbjp) November 10, 2020
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में दुब्बका में टीआरएस 54.36 फीसदी वोट के साथ पहले, कांग्रेस 16.31 फीसदी के साथ दूसरे और बीजेपी के रघुनंदन 13.75 फीसदी वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. दुब्बका विधानसभा क्षेत्र की सीमा मुख्यमंत्री और टीआरएस चीफ केसीआर के गृह क्षेत्र गजवेल से मिलती है.
राज्य में 2018 के विधानसभा चुनाव में 117 सीटों में से 100 पर बीजेपी की जमानत जब्त हो गई थी. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां चार सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके बाद सिकंदराबाद से सांसद जी किशन रेड्डी को मोदी कैबिनट में गृह राज्य मंत्री भी बनाया गया था. अब दुब्बका के नतीजों ने बीजेपी में जान फूंकने का काम किया है और पार्टी इसे 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए अच्छे संकेत मान रही है.