तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भारी बारिश (Heavy Rainfall) के कारण शहर के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. बारिश-बाढ़ से पैदा हालात में सैकड़ों घरों को नुकसान हुआ है और 50 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (KCR) ने प्रभावितों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा कि हैदराबाद ने पिछले 100 सालों में ऐसी भारी बारिश नहीं देखी है. निचले इलाकों में सभी प्रभावित गरीब परिवार को 10,000 रुपये की मदद देने का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री राव ने ये भी कहा कि बारिश में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए सभी घरों को एक-एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. जबकि आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों को 50,000 रुपये सहायत राशि दी जाएगी.
Telangana Chief Minister announces that all the houses which were totally damaged in rain would be given an assistance of Rs one lakh each and partially damaged would be given Rs 50,000 each: State CM's Office https://t.co/B71NPu39Bn
— ANI (@ANI) October 19, 2020
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने तेलंगाना में बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद जताई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक तेलंगाना के अधिकतर इलाकों में गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना है. तेलंगाना में 22 अक्टूबर तक भारी बारिश हो सकती है.
बता दें कि पिछले सप्ताह से ही हैदराबाद में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. महानगर के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर यातायात भी बाधित हुआ है. वहीं, शहर के कई हिस्सों में बारिश-बाढ़ से मची तबाही के बीच प्रभावित इलाकों में लोग फंसे हुए हैं. जिनकी मदद एवं राहत बचाव का कार्य किया जा रहा है.