scorecardresearch
 

तेलंगाना: मुख्यमंत्री KCR के बिगड़े बोल, रैली में ‘कुत्ते’ और ‘राक्षस’ जैसे शब्द बोले जाने पर बरसी कांग्रेस-BJP

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने एक जनसभा के दौरान विरोधियों के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने उन पर हल्ला बोला है.  

Advertisement
X
तेलंगाना मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव
तेलंगाना मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यादवों की तुलना की राक्षसों से 
  • बीजेपी ने कहा सीएम मांगे माफी 

तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के प्रमुख और मुख्यमंत्री केसीआर नागार्जुनसागर विधानसभा क्षेत्र के हलिया में बुधवार को एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां उपचुनाव होना है. सीएम के भाषण के दौरान ही ‘दलित शक्ति’ नाम के एक ग्रुप के सदस्य नारेबाजी के साथ तख्तियां दिखाने लगे. इस ग्रुप में महिलाएं और युवा भी शामिल थे. ये ग्रुप सीएम को एक प्रतिवेदन देना चाहता था. मुख्यमंत्री ने पहले तो पुलिस को इस ग्रुप से उनके पेपर लेने के लिए कहा. फिर ये कहा कि रैली में बाधा न डालें और वहां से चले जाएं, लेकिन ग्रुप ने नारेबाजी करना जारी रखा तो केसीआर का पारा चढ़ गया. उन्होंने अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए पुलिस को इस ग्रुप के लोगों को वहां से ले जाने के लिए कहा.  

Advertisement

केसीआर ने कहा 'वो पेपर देना चाहते हैं, उनसे ले लो, मुझे शांति से सुनिए. अगर आप सुनना नहीं चाहते हैं तो कृपया यहां से चले जाएं. ये पागलपन यहां मत दिखाएं नहीं तो दंडित किए जाओगे. पुलिसकर्मियों इन्हें यहां से निकालो. बाकी लोग इनको नोटिस न करें . मैंने ऐसे बहुत ड्रामे देखे हैं. मैंने तुम जैसे कई कुत्ते देखे हैं. पुलिस इन्हें यहां से निकालो.'  वहीं रैली से पहले सीएम केसीआर ने नेल्लीकल्लु में कई सिंचाई परियोजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने नागार्जुना सागर विधानसभा क्षेत्र के लिए भी कई कल्याणकारी योजनाओं को लॉन्च किया.   

जमकर हो रही आलोचना
कांग्रेस के तेलंगाना इंचार्ज और सांसद मणिकम टैगोर ने ट्वीट में कहा कि 'तेलंगाना सीएम ने नागार्जुन सागर जनसभा में महिलाओं को ‘कुत्ता’ कहा, ये मत भूलो कि जो महिलाएं वहां खड़ी थीं उन्हीं की वजह से आप अपनी कुर्सी पर हो. आपके शब्द आपके रवैए को बयान करते हैं. ये मत भूलो कि ये लोकतंत्र हैं. वो (लोग) हमारे बॉस हैं. माफी मांगों चंद्रशेखर.'  दूसरी तरफ, बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डीके अरुणा ने कहा है कि ‘केसीआर की ओर से महिलाओं और युवाओं के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किए जाना उनके चरित्र को दिखाता है. उनकी मां तक इसके लिए शर्मसार होंगी.’  

Advertisement

 

यादवों की तुलना राक्षसों से किए जाने पर निंदा 
तेलंगाना बीजेपी के प्रवक्ता कृष्णासागर राव ने कहा 'केसीआर ने दावा किया है कि उन्होंने राकासुलु (राक्षसों) से निपट कर उन्हें मात दी, इसलिए गोगासुलु (गाय चराने वालों) से निपटना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने इन शब्दों का इस्तेमाल तब किया जब वो बीजेपी को निशाना बना रहे थे. इससे स्थापित होता है कि वो ये बयान सीधे-सीधे हिन्दुओं और यादवों के संदर्भ में दे रहे थे. बीजेपी ने मांग की कि सीएम केसीआर बिना शर्त हिंदुओं से, खास तौर पर यादवों से माफी मांगें.' 

 

Advertisement
Advertisement