scorecardresearch
 

तेलंगाना में आज कैबिनेट विस्तार, KCR अपने बेटे को बना सकते हैं मंत्री

मुख्यमंत्री केसीआर के भतीजे और विधायक टी. हरीश राव कैबिनेट से बाहर हैं. उनको भी शामिल किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की फाइल फोटो (ट्विटर)
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की फाइल फोटो (ट्विटर)

Advertisement

  • केसीआर को मिलाकर कैबिनेट में फिलहाल 11 मंत्री हैं.
  • रविवार को बजट अप्रूवल पर कैबिनेट की है बैठक
  • उसके बाद शाम में कैबिनेट विस्तार की है योजना
  • मुख्यमंत्री ने नई राज्यपाल को विस्तार से दी जानकारी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) रविवार को अपनी कैबिनेट का विस्तार करेंगे. कैबिनेट विस्तार का कार्यक्रम शाम 4 बजे आयोजितकिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने दशमी के शुभ दिन पर कैबिनेट विस्तार का कार्यक्रम रखा है. शनिवार रात जारी एक सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गई. संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव अपने बेटे केटी रामा राव को कैबिनेट में जगह दे सकते हैं.

तेलंगाना सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री केसीआर ने कैबिनेट विस्तार की जानकारी प्रदेश की गवर्नर (नामित) तमिलसाई सुंदरराजन को दे दिया है. सुंदरराजन रविवार को गवर्नर पद की शपथ लेंगी. शनिवार को पदमुक्त हुए ईएसएल नरसिम्हन की जगह सुंदरराजन को नियुक्त किया गया है.

Advertisement

बेटे को मिल सकता है मौका

मुख्यमंत्री केसीआर को मिलाकर तेलंगाना में फिलहाल 11 मंत्री हैं. सरकारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि रविवार शाम को बजट अप्रूवल के लिए कैबिनेट बैठक बुलाई गई है. ऐसी संभावना जताई जा रही है और कुछ विधायकों की मांगों को देखते हुए मुख्यमंत्री के बेटे केटी रामा राव को मंत्रिपरिषद में शामिल किया जा सकता है. केटी रामा राव अभी सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष हैं.

मुख्यमंत्री केसीआर के भतीजे और विधायक टी. हरीश राव भी कैबिनेट सदस्य नहीं हैं. उनको भी शामिल किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. इससे पहले वाले कार्यकाल में वे सिंचाई मंत्री थे. पिछले साल दिसंबर में टीआरएस की शानदार जीत और दोबारा सरकार बनाए जाने के बाद उन्हें कैबिनेट से बाहर कर दिया गया था. इस पर कई लोगों को अचंभा हुआ था. रविवार के कैबिनेट विस्तार में क्या उन्हें जगह मिलेगी, इस पर सबकी निगाहें लगी हैं.    

Advertisement
Advertisement