scorecardresearch
 

तेलंगाना में बोले राहुल- भ्रष्टाचार की वजह से KCR का नाम बदलकर हुआ 'खाओ कमीशन राव'

राहुल ने कहा कि इस चुनाव में हम बीजेपी-टीआरएस और एमआईएम की पार्टनरशिप तोड़ देंगे. पहले हम बी और सी टीम यानी टीआरएस और एमआईएम को हराएंगे और फिर 2019 में ए टीम यानी बीजेपी को हराएंगे.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के तंदूर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने टीआरएस प्रमुख और सूबे के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि तेलंगाना की जनता ने 5 साल पहले नए राज्य का सपना देखा था, वो सपना तो साकार हुआ लेकिन यहां की सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है.

राहुल गांधी ने कहा कि केसीआर ने इतना भ्रष्टाचार किया है कि अब उनका नाम खाओ कमीशन राव (KCR) हो चुका है. साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने रिमोट कंट्रोल के जरिए तेलंगाना को चलाया है और सच्चाई ये है कि भ्रष्टाचार की वजह से केसीआर की हिम्मत नहीं है कि वो नरेंद्र मोदी के सामने खड़े तक हो पाएं.

उन्होंने कहा कि राज्य के ऊपर ढाई लाख रुपये का कर्ज है लेकिन केसीआर के बेटे की आमदनी चार गुना बढ़ी है. राहुल गांधी ने कहा कि केसीआर आराम भी 300 करोड़ रुपये के घर में करते हैं और जनता से घर देने के वादे को आजतक पूरा नहीं कर पाए.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि तेलंगाना में एक तरफ गठबंधन है और दूसरी ओर केसीआर, साथ ही एमआईएम भी केसीआर की मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि केसीआर ने 5 साल तक संसद में नरेंद्र मोदी की मदद की और विपक्ष की मांग को अनसुना करते हुए राष्ट्रपति चुनाव में भी केसीआर ने बीजेपी की मदद की. यहां तक कि नोटबंदी को भी केसीआर ने बढ़िया बता दिया, जबकि उसकी वजह से नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को लाइन में लगा दिया था. केसीआर तो जीएसटी के समर्थन में भी खड़े हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी और बीजेपी से लड़ते रहेंगे और कभी भी उनके साथ कंप्रोमाइज नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि 2019 में हम नरेंद्र मोदी को हराकर दिखाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि केसीआर बीजेपी की बी टीम क्यों बनते हैं. राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी कभी भी रैली में केसीआर की बुराई नहीं करते क्योंकि उनकी पार्टी का नाम TRS नहीं बल्कि TRSS है.

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हम बीजेपी-टीआरएस और एमआईएम की पार्टनरशिप तोड़ देंगे. पहले हम बी और सी टीम यानी टीआरएस और एमआईएम को हराएंगे और फिर 2019 में ए टीम यानी बीजेपी को हराएंगे.

Advertisement

केसीआर का पलटवार

बीजेपी और कांग्रेस के हमलों पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने पलटवार करते हुए कहा कि वह तेलंगाना के लोगों के एजेंट हैं न कि किसी ओर के. राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि केसीआर सोनिया गांधी के एजेंट हैं. राहुल गांधी आए और कहा कि केसीआर नरेंद्र मोदी की बी टीम है, मैं किसका एजेंट हूं? एजेंटों की कहानी क्या है.

उन्होंने कहा कि मुझे सिर्फ एक चीज़ कहनी है, केसीआर तेलंगाना के लोगों का एजेंट है न कि किसी ओर का. पीएम मोदी ने पिछले मंगलवार को कांग्रेस और टीआरएस को एक सिक्के के दो पहलू बताया था.

बता दें कि तेलंगाना में 7 दिंसबर को वोट डाले जाएंगे और 11 दिंसबर को चुनाव के नतीजे आने हैं. 

Advertisement
Advertisement