बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने दक्षिण के राज्यों में अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश की है. तेलंगाना में इन दिनों हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार चल रहा है. इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. तेजस्वी सूर्या ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी, मोहम्मद अली जिन्ना के अवतार हैं, उन्हें वोट देने का मतलब भारत के खिलाफ वोट देना है.
हैदराबाद में प्रचार कर रहे तेजस्वी सूर्या ने कहा कि ये सिर्फ एक निगम चुनाव नहीं है, अगर आप यहां ओवैसी को वोट देते हैं तो वो महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, यूपी जैसे राज्यों में मजबूत होता है. तेजस्वी सूर्या ने यहां केसीआर पर भी निशाना साधा और कहा कि वो हैदराबाद को इस्तांबुल बनाना चाहते हैं.
I thank BJYM karyakartas of Hyderabad for the warm welcome
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) November 23, 2020
Telangana has suffered from maladministration of TRS for long now
I'm confident that people of Hyderabad will bless BJP with a thumping majority in upcoming GHMC polls & pave way for clean & transparent governance pic.twitter.com/C8NqphXyvP
बीजेपी नेता ने कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति लगातार भारत के खिलाफ बोलते हैं और केसीआर हैदराबाद को ही तुर्की की राजधानी इस्तांबुल जैसा बनाना चाहते हैं. यही कारण है कि वो लोग AIMIM के साथ गठबंधन में हैं, वो पाकिस्तान जैसा हैदराबाद चाहते हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि बंगाल में भी युवा मोर्चा किसी से डरेगा नहीं और लगातार लोगों से मिलेगा. बीजेपी सांसद ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा की सफलता तमिलनाडु, केरल जैसे राज्यों में पार्टी के लिए फायदेमंद होगी.
गौरतलब है कि हैदराबाद में निकाय चुनाव के लिए एक दिसंबर को मतदान होना है, इससे पहले राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने मोर्चा संभाल लिया है.
हैदराबाद में इस बार असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM और केसीआर की TRS अलग होकर चुनाव लड़ रही हैं. KTR की ओर से बयान दिया गया है कि इस बार वो ओवैसी के गढ़ में घुसकर उन्हें मात देंगे और सभी 150 सीटों पर लड़ेंगे.