scorecardresearch
 

500 रुपये में सिलेंडर, 200 यूनिट तक फ्री बिजली... तेलंगाना सरकार पूरे करेगी अपने 'चुनावी वादे'

सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि 6 चुनावी गारंटी में से हम 27 फरवरी की शाम 2 गारंटी लॉन्च करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और सफेद राशन कार्ड धारकों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली की आपूर्ति शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी जी भी कार्यक्रम में शामिल होंगी.

Advertisement
X
तेलंगाना सरकार 27 फरवरी को 2 'चुनावी गारंटी' लॉन्च करेगी
तेलंगाना सरकार 27 फरवरी को 2 'चुनावी गारंटी' लॉन्च करेगी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार 2 'चुनावी गारंटी' को पूरा करने जा रही है. उन्होंने कहा कि 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली आपूर्ति योजना का शुभारंभ 27 फरवरी को होगा. इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगी. रेवंत रेड्डी ने राज्य में चल रहे 'सम्मक्का सारक्का जथारा' को राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मान्यता देने की मांग नहीं मानने पर केंद्र पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह तेलंगाना के प्रति "भेदभाव और लापरवाही" है.

Advertisement

सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि 6 चुनावी गारंटी में से हम 27 फरवरी की शाम 2 गारंटी लॉन्च करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और सफेद राशन कार्ड धारकों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली की आपूर्ति शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी जी भी कार्यक्रम में शामिल होंगी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही दो वादों पर अमल शुरू कर दिया है. सरकारी आरटीसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा और गरीबों के लिए 10 लाख रुपये की स्वास्थ्य योजना. इसके अलावा जिन 2 लाख नौकरी रिक्तियों को भरने का वादा किया गया था, उनमें से सरकार ने 25,000 रिक्तियां भर दी हैं और सार्वजनिक कार्यक्रमों में नियुक्ति पत्र सौंपे हैं. उन्होंने कहा कि 2 मार्च तक 6000 से अधिक खाली पद भरे जाएंगे. सीएम रेड्डी ने कहा कि राज्य में मीडिया से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए प्रेस अकादमी के अध्यक्ष की लंबित नियुक्ति भी तुरंत की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार 2  लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफी पर भी अच्छी खबर लाएगी.

Advertisement

पिछले बीआरएस शासन के दौरान सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण में कथित कमियों का जिक्र करते हुए उन्होंने पूछा कि क्या केंद्र की एनडीए सरकार ने भ्रष्टाचार के किसी भी आरोप पर पूर्व सीएम "केसीआर या उनके परिवार" के खिलाफ कोई कार्रवाई की है. उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीआरएस और भाजपा के बीच एक मौन सहमति है.

'सम्मक्का सारक्का जथारा' को राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मान्यता देने की अपनी मांग का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री और राज्य बीजेपी प्रमुख जी किशन रेड्डी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी त्योहार को राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मान्यता देने की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने अखबारों में केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी को यह कहते हुए पढ़ा कि राष्ट्रीय दर्जा देना संभव नहीं है. अगर यह सच है, तो यह भेदभाव अच्छा नहीं है. उन्होंने दावा किया कि केंद्र 'कुंभ मेला' के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये जारी करता है, लेकिन उसने 'सम्मक्का साराक्का जथारा' के लिए केवल तीन करोड़ रुपये दिए, जो दक्षिण में 'कुंभ मेला' की तरह है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह तेलंगाना और 'जठारा' के प्रति केंद्र के भेदभाव और लापरवाही को दर्शाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement