scorecardresearch
 

जस्टिस राधाकृष्णन बने तेलंगाना हाई कोर्ट के पहले चीफ जस्टिस

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीते सप्ताह आंध्र प्रदेश के लिए अलग हाई कोर्ट के आदेश जारी किये थे. अब तक हैदराबाद स्थित हाई कोर्ट आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों राज्यों के लिए साझा हाई कोर्ट के तौर पर काम कर रहा था.

Advertisement
X
जस्टिस राधाकृष्णन (फोटो-PTI)
जस्टिस राधाकृष्णन (फोटो-PTI)

Advertisement

न्यायमूर्ति तोत्ततिल बी. राधाकृष्णन ने मंगलवार को तेलंगाना हाई कोर्ट के पहले मुख्य न्यायाधीश के तौर पर कार्यभार संभाल लिया. तेलंगाना हाई कोर्ट भी 2019 के पहले दिन अस्तित्व में आया है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन ने यहां राजभवन में राधाकृष्णन को पद की शपथ दिलाई. आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में नियुक्त किये गये बड़ी संख्या में इस संयुक्त उच्च न्यायालय के कर्मचारी सोमवार को यहां से विजयवाड़ा चले गये.

उधर, आंध्र प्रदेश के बंटवारे और तेलंगाना के गठन के चार साल बाद आंध्र प्रदेश को मंगलवार को अपना हाई कोर्ट मिल गया है. राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सी प्रवीण कुमार और 13 अन्य न्यायाधीशों को विजयवाड़ा के करीब आयोजित एक कार्यक्रम में शपथ दिलाई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीते सप्ताह आंध्र प्रदेश के लिए अलग हाई कोर्ट के आदेश जारी किये थे. अब तक हैदराबाद स्थित हाई कोर्ट आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों राज्यों के लिए साझा हाई कोर्ट के तौर पर काम कर रहा था.

Advertisement

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इसे एक ऐतिहासिक दिन बताया है. उन्होंने कहा, ‘मैं इसको लेकर बहुत खुश हूं कि राज्य में आज विधिक प्रशासन शुरू हो रहा है. उच्च न्यायालय के शुरू होने से राज्य के बंटवारे की प्रक्रिया पूरी हो गई, हालांकि कुछ परिसम्पत्तियों का बंटवारा अभी बाकी है.’

चूंकि राज्य की राजधानी में हाई कोर्ट के लिए अस्थायी इमारत अभी तैयार नहीं है इसलिए राज्य सरकार ने विजयवाड़ा में मुख्यमंत्री के शिविर कार्यालय को अस्थायी अदालत परिसर में तब्दील कर दिया है.

हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन वी रमन्ना ने मुख्यमंत्री और अन्य की मौजूदगी में अस्थायी परिसर का उद्घाटन किया. अस्थायी इमारत के जनवरी के अंत तक जबकि वास्तविक उच्च न्यायालय परिसर के निर्माण में और तीन वर्ष लग सकते हैं.

Advertisement
Advertisement