भारतीय जनता पार्टी अब राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में आ गई है. हालांकि सीएए और एनआरसी के समर्थन में बीजेपी विधायक की जनसभा की मांग को तेलंगाना पुलिस ने इनकार कर दिया है.
एनआरसी और सीएए के समर्थन में जनसभा करने की मांग कर रहे भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजा सिंह को इसकी अनुमति नहीं मिली है. पुलिस ने इसकी इजाजत देने से मना कर दिया है. तेलंगाना पुलिस ने से इजाजत देने से इनकार किया है. वहीं, एनआरसी और सीएए के विरोध में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई में आज निजामाबाद में रैली निकलेगी.
#Telangana: Hyderabad police has denied permission to BJP MLA from Goshamahal Assembly Constituency, Raja Singh to hold a public meeting in support of National Register of Citizens & Citizenship Amendment Act.
— ANI (@ANI) December 27, 2019
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आज तेलंगाना के निजामाबाद में ऑल पार्टी प्रोटेस्ट मीट बुलाई है. हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, जिनमें वामपंथी और सत्तारूढ़ टीआरएस के लोग शामिल होंगे, को भी संबोधित करेंगे. आज शाम 6 बजे ये प्रदर्शन होगा.
बीजेपी सांसद ने की अपील
हालांकि बीजेपी सांसद डी अरविंद ने पुलिस से ओवैसी के प्रदर्शन को अनुमति नहीं देने की अपील की है. पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में बीजेपी सांसद ने कहा है कि इलेक्शन कोड (स्थानीय निकाय) एक ऐसी जगह है, जहां उन्हें अपने 'सांप्रदायिक विरोध' की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए.