scorecardresearch
 

CAA-NRC के समर्थन में रैली निकालना चाहते थे BJP विधायक, नहीं मिली इजाजत

भारतीय जनता पार्टी अब राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में आ गई है. हालांकि सीएए और एनआरसी के समर्थन में बीजेपी विधायक की जनसभा की मांग को तेलंगाना पुलिस ने इनकार कर दिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

  • CAA-NRC के समर्थन में जनसभा करना चाहते थे BJP विधायक
  • तेलंगाना पुलिस ने सुरक्षा कारणों के चलते नहीं दी जनसभा की इजाजत

भारतीय जनता पार्टी अब राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में आ गई है. हालांकि सीएए और एनआरसी के समर्थन में बीजेपी विधायक की जनसभा की मांग को तेलंगाना पुलिस ने इनकार कर दिया है.

एनआरसी और सीएए के समर्थन में जनसभा करने की मांग कर रहे भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजा सिंह को इसकी अनुमति नहीं मिली है. पुलिस ने इसकी इजाजत देने से मना कर दिया है. तेलंगाना पुलिस ने से इजाजत देने से इनकार किया है. वहीं, एनआरसी और सीएए के विरोध में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई में आज निजामाबाद में रैली निकलेगी.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आज तेलंगाना के निजामाबाद में ऑल पार्टी प्रोटेस्ट मीट बुलाई है. हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, जिनमें वामपंथी और सत्तारूढ़ टीआरएस के लोग शामिल होंगे, को भी संबोधित करेंगे. आज शाम 6 बजे ये प्रदर्शन होगा.

Advertisement

बीजेपी सांसद ने की अपील

हालांकि बीजेपी सांसद डी अरविंद ने पुलिस से ओवैसी के प्रदर्शन को अनुमति नहीं देने की अपील की है. पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में बीजेपी सांसद ने कहा है कि इलेक्शन कोड (स्थानीय निकाय) एक ऐसी जगह है, जहां उन्हें अपने 'सांप्रदायिक विरोध' की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement