scorecardresearch
 

Telangana Lockdown: तेलंगाना में पूरी तरह से हटा कोरोना लॉकडाउन, सभी तरह की पाबंदियां खत्म

देश में कोरोना वायरस के मामले अब लगातार कम हो रहे हैं. इसके चलते तेलंगाना सरकार ने भी राज्य से लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया है. कल रविवार से राज्य में पूरी तरह से पाबंदियों को हटा लिया जाएगा.

Advertisement
X
तेलंगाना से हटेगा लॉकडाउन (सांकेतिक तस्वीर-पीटीआई)
तेलंगाना से हटेगा लॉकडाउन (सांकेतिक तस्वीर-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेलंगाना में कल रविवार से हटेगा लॉकडाउन
  • कोरोना के मामले कम होने के चलते फैसला
  • तेलंगाना में शुक्रवार को पॉजिटिविटी रेट 1.14% रही

कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने की वजह से तेलंगाना सरकार ने राज्य से लॉकडाउन को हटाने का ऐलान किया है. कोरोना की दूसरी लहर की वजह से तेलंगाना समेत कई राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू की गई थीं. तेलंगाना सरकार ने लॉकडाउन के दौरान लगाए गए सभी प्रकार के नियमों को पूरी तरह से हटाने का निर्देश दिया है.

Advertisement

इसके बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने फेसबुक पर पोस्ट किया, "राज्य कैबिनेट ने लॉकडाउन को पूरी तरह से हटाने का फैसला किया है. चिकित्सा अधिकारियों द्वारा दी गई रिपोर्टों की जांच करके लॉकडाउन हटाने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि कोरोना मामलों की संख्या, पॉजिटिविटी रेट में काफी कमी आ गई है.''

इसे भी क्लिक करें --- कोविशील्ड के दो डोज के बीच 12-16 हफ्ते का गैप सरकार ने अपनी मर्जी से बढ़ाया?

एक समय देश के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक रहे तेलंगाना में शुक्रवार को कोरोना की पॉजिटिविटी रेट सिर्फ 1.14 फीसदी रही है. पिछले 24 घंटे में दैनिक मामलों की संख्या सिर्फ 1,400 के आसपास ही रही, जबकि कोरोना के चलते 12 लोगों की जान चली गई.

सरकार के इस फैसले के बाद कल (20 जून) से तेलंगाना से लॉकडाउन पूरी तरह से हट जाएगा. सरकार ने पाया है कि न केवल पूरे देश में बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी कोविड के मामले नियंत्रण में हैं. कैबिनेट ने विचार व्यक्त किया कि तेलंगाना ने अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना को तेजी से नियंत्रित किया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement