scorecardresearch
 

तेलंगाना के मंत्री ने यदाद्री मंदिर में सोने की खरीद के लिए दान किए 1.75 करोड़ रुपये

गुरुवार को तेलंगाना के श्रम मंत्री मल्ला रेड्डी ने मेडचल विधानसभा क्षेत्र की ओर से यदाद्री मंदिर में सोने की खरीद के लिए 1.75 करोड़ रुपये दान किए. वे ये पैसा क्षेत्र के 300 लोगों के साथ अपने सिर पर लेकर यादाद्री पहुंचे और उसके बाद एक जुलूस निकालते हुए मंदिर प्राधिकरण को राशि सौंप दी.

Advertisement
X
Yadadri Temple
Yadadri Temple
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेलंगाना के मंत्री ने यादाद्री मंदिर को दिया 1.75 करोड़ रुपये का दान
  • 47 फीट ऊंची होगी मंदिर की सोने की प्लेट

तेलंगाना के श्रम मंत्री मल्ला रेड्डी ने गुरुवार को मेडचल विधानसभा क्षेत्र की ओर से यदाद्री मंदिर में सोने की खरीद के लिए योगदान के रूप में 1.75 करोड़ रुपये दान किए. रेड्डी विधानसभा क्षेत्र के 300 लोगों के साथ, ये पैसा अपने सिर पर लेकर यादाद्री पहुंचे और उसके बाद एक जुलूस निकालते हुए मंदिर प्राधिकरण को राशि सौंप दी.

Advertisement

खरीदे जाने वाले इस सोने का उपयोग श्री यादाद्रि लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी के विमान गोपुरम के वादन के लिए किया जाएगा. मंदिर की सोने की प्लेट विमान गोपुरम 47 फीट ऊंची होगी और मीलों तक दिखाई देगी. ये मंदिर सीएम केसीआर का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसके लिए सरकार आरबीआई से 125 किलो सोना खरीदना चाहती है.

तेलंगाना सरकार ने मंदिर के रिनोवेशन प्रोजेक्ट पर 1800 करोड़ से अधिक खर्च किए हैं और अगले साल 28 मार्च को इसके उद्घाटन का प्रस्ताव रखा है. इससे पहले सीएम केसीआर ने मंदिर परिसर का दौरा किया था तो गोपुरम के लिए 1.1116 किलोग्राम सोना दान करने की घोषणा की थी. साथ ही अपनी पार्टी के लोगों और कैबिनेट सहयोगियों से इसमें योगदान देने का अनुरोध किया था.

सीएमओ ने बताया कि टीआरएस के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों के अलावा कई व्यापारिक घरानों ने भी मंदिर के लिए सोने के दान की घोषणा की है. हैदराबाद स्थित एमएनसी मेघा इंजीनियरिंग ने 6 किलो सोना दान करने की घोषणा की है. साथ ही हेटेरो फार्मा मालिकों ने 5 किलो सोना देने की घोषणा की है. अब तक मंदिर को 40 किलो से ज्यादा सोना मिल चुका है. यादगिरिगुट्टा मंदिर विकास प्राधिकरण ने दान देने वालों के लिए भारतीय बैंक की खाता संख्या 6814884695 और IFSC कोड IDIB000YO11 जारी किया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement