scorecardresearch
 

'हम गुलाम नहीं हैं', BRS के NDA में शामिल होने को लेकर पीएम मोदी के दावे पर बोले KTR

पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि केसीआर धूमधाम से उनका स्वागत करने और बहुत सम्मान दिखाने के लिए हवाई अड्डे पर आते थे. उन्होंने (केसीआर) मुझसे कहा हम भी एनडीए का हिस्सा बनना चाहते हैं. मैंने केसीआर से कहा कि आपके कर्म ऐसे हैं कि मोदी आपके साथ नहीं जुड़ सकते.

Advertisement
X
तेलंगाना के मंत्री केटीआर (फाइल फोटो)
तेलंगाना के मंत्री केटीआर (फाइल फोटो)

तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. केटीआर ने पीएम मोदी के उस बयान को सफेद झूठ बताया, जिसमें उन्होंने केसीआर द्वारा एनडीए में शामिल होने का अनुरोध करने की बात कही गई. बीआरएस मंत्री ने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए सुझाव दिया कि उन्हें फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिखनी चाहिए.

Advertisement

केटीआर ने कहा, ''वह (पीएम मोदी) एक महान स्क्रिप्ट राइटर और स्टॉरीटेलर बनेंगे और ऑस्कर पुरस्कार भी जीत सकते हैं.''

दरअसल, मंगलवार को पीएम मोदी ने तेलंगाना के निज़ामाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि केसीआर धूमधाम से उनका स्वागत करने और बहुत सम्मान दिखाने के लिए हवाई अड्डे पर आते थे. एक बार, उन्होंने (केसीआर) मुझसे कहा था कि देश आपके नेतृत्व में प्रगति कर रहा है. हम भी एनडीए का हिस्सा बनना चाहते हैं. हमें एनडीए का हिस्सा बनाओ. मैंने कहा कि आगे क्या? हैदराबाद नगर निगम में हमारा समर्थन करें. मैंने केसीआर से कहा कि आपके कर्म ऐसे हैं कि मोदी आपके साथ नहीं जुड़ सकते.

'सीबीआई, आईटी और ईडी के अलावा आपको साथ कौन है?'

पीएम मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के बेटे केटी रामाराव ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री सरासर झूठे हैं और यही कारण है कि बीजेपी को झूठ की सबसे बड़ी फैक्ट्री कहा जाता है. उन्होंने कहा कि हमें पागल कुत्ते ने काटा है जो हम एनडीए में जाकर शामिल हो जाएं? जनता दल (यू) ने आपको छोड़ दिया है. तेलुगु देशम ने आपको छोड़ दिया है. शिरोमणि अकाली दल ने आपको छोड़ दिया है. अब आपके साथ कौन है? सीबीआई, आईटी और ईडी के अलावा, अब कौन है?" 

Advertisement

हम गुलाम नहीं हैं: केटीआर

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आज सरासर झूठ बोलकर अपने पद का कद कम कर दिया. एक पीएम स्तर के नेता द्वारा इस तरह की घोर बेईमानी प्रदर्शित करना पूरी तरह से अपमानजनक और निंदनीय है. केसीआर एक योद्धा हैं जो कभी भी बीजेपी जैसे नेताओं और पार्टियों के साथ काम नहीं करेंगे. हम गुलाम नहीं हैं.  पीएम मानते हैं कि वह बहुत साफ-सुथरे हैं और बाकी दुनिया भ्रष्ट है. मैं जानना चाहता हूं कि उन मामलों का क्या हुआ जो कुछ नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए थे और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement