तेलंगाना में 'ऑपरेशन फॉर्म हाउस' में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एक दिन पहले ही टीआरएस के विधायक ने दावा किया था कि बीजेपी हमारे विधायकों को खरीदने के लिए मोटी रकम और पद ऑफर कर रही है. इसके लिए एक फार्म हाउस पर डील करने की कोशिश की गई है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.
शनिवार को तीनों आरोपियों को एसीबी की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अदालत ने आरोपियों को 29 अक्टूबर से 11 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. इन आरोपियों को चंचलगुडा जेल में ट्रांसफर करने का भी आदेश दिया गया है. स्थानीय पुलिस सूत्रों ने दावा किया था कि तेलंगाना में भी बड़े राजनीतिक ऑपरेशन को अंजाम दिया जाना था, इसके लिए प्लान तैयार था. इस ऑपरेशन की डील कराने वाले शख्स को 100 करोड़ रुपये दिए जाने थे. जबकि हर विधायक को 50-50 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया था.
TRS विधायक ने किया था दावा
इस मामले में टीआरएस विधायक रोहित रेड्डी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. रोहित ने कहा था कि उनके फार्म हाउस पर दिल्ली के रामचंद्र भारती और हैदराबाद के नंद कुमार उनसे मिलने आए. दोनों भाजपा से जुड़े हुए लोग हैं. उन्होंने मुझसे भाजपा में शामिल होने की पेशकश की और 100 करोड़ रुपये की पेशकश की. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह भाजपा में शामिल नहीं होते हैं तो उन्हें आपराधिक मामलों में फंसा दिया जाएगा और ईडी / सीबीआई के छापे पड़ेंगे.
इन तीन आरोपियों को किया गया अरेस्ट
रोहित रेड्डी की शिकायत के बाद मोइनाबाद पुलिस ने तीन आरोपियों रामचंद्र भारती, नंदा कुमार और सिम्हायाजी स्वामी के खिलाफ आईपीसी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा में FIR दर्ज की थी. पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान हरियाणा के फरीदाबाद के राम चंद्र भारती, तिरुपति के डी सिम्हायाजी स्वामी और नंदकुमार के रूप में हुई. नंदकुमार व्यापारी बताए गए. पुलिस पूछताछ में नंद ने बताया था कि वह एक 'पूजा' के लिए फार्म हाउस में आए थे और उन्हें पता नहीं था कि क्या चल रहा है.