scorecardresearch
 

64 लोग, 30 लाख कैश, 55 कारें और मुर्गों की लड़ाई... फार्म हाउस जो हो रहा था, उसे देख अफसर भी रह गए दंग

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के मोइनाबाद में एक फार्महाउस पर स्पेशल ऑपरेशन टीम (एसओटी) ने छापा मारा. इस दौरान 30 लाख रुपये कैश और 50 कारें जब्त की गईं. इसके अलावा 64 लोगों को हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार लोगों में 10 तेलंगाना के हैं, जबकि बाकी आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं.

Advertisement
X
64 लोगों को हिरासत में लिया गया. (Screengrab)
64 लोगों को हिरासत में लिया गया. (Screengrab)

तेलंगाना (Telangana) के रंगारेड्डी जिले में एक फार्महाउस पर स्पेशल ऑपरेशंस टीम (SOT) पुलिस और साइबराबाद पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान अवैध कैसीनो और मुर्गों की लड़ाई (कॉकफाइटिंग) की कहानी सामने आई. इस दौरान 64 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने मौके से ₹30 लाख से अधिक नकद, 55 कारें, 86 मुर्गे भी बरामद किए हैं.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि यह फार्महाउस एक हाई-प्रोफाइल जुए और कॉकफाइटिंग (Cockfighting) अड्डे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था. यहां अमीर और प्रभावशाली लोग चोरी छिपे हाई-स्टेक्स जुआ और सट्टेबाजी में लिप्त थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 30 लाख रुपये से अधिक कैश, 55 कारें, 86 लड़ाकू मुर्गे, पोकर चिप्स और अन्य जुए से जुड़ा सामान जब्त किया गया है.

64 लोग, 55 कारें और मुर्गों की लड़ाई... फार्म हाउस पर जो हो रहा था, उसे देख अफसर रह गए दंग!

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार 64 आरोपियों में 10 तेलंगाना के रहने वाले हैं, जबकि शेष आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. यह गिरोह काफी संगठित था. फार्महाउस पर जुआ खेला जा रहा था. यहां मुर्गों को लड़ाने (कॉकफाइटिंग) का खेल भी चलता था.

यह भी पढ़ें: एक लाख एंट्री फीस, शराब परोसती लड़कियां, जाम छलकाते जुआ खेलते रईसजादे... मेरठ के होटल में चल रहा था बड़ा खेल

राजेंद्रनगर और मोइनाबाद पुलिस अब इस रैकेट के पीछे के मास्टरमाइंड और इसमें शामिल अन्य लोगों की पड़ताल कर रही है. पुलिस का मानना है कि यह एक संगठित गिरोह द्वारा चलाया जा रहा था, जिसमें कई रसूखदार लोग भी शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

64 लोग, 55 कारें और मुर्गों की लड़ाई... फार्म हाउस पर जो हो रहा था, उसे देख अफसर रह गए दंग!

पुलिस का कहना है कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस नेटवर्क की तह तक जाने और इसके मुख्य सरगनाओं को पकड़ने के लिए आगे की जांच कर रही है. इस छापे और मामले से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement